ETV Bharat / state

Dumri By-Election: शिक्षक दिवस के दिन साक्षर, मदरसा और इंटरमीडिएट प्रत्याशी का वोटर लेंगे इम्तिहान, कौन कितना धनवान, पढ़ें रिपोर्ट

डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी रेस हैं. सभी जीत का दावा कर रहे हैं. दावों की सच्चाई 8 सितंबर को सामने आएगी. उससे पहले एक नजर डालते हैं कि कौन प्रत्याशी कितना पढ़ा-लिखा है, कौन कितना अमीर है और किसकी छवि कितनी साफ है.

Dumri by election
Dumri by election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:46 PM IST

रांचीः डुमरी के चुनावी मैदान में जीत के दावे वाली डफली की आवाज चारों ओर गूंज रही है. सभी छह प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. इनमें तीन प्रत्याशी पार्टियों से जुड़े हैं तो तीन बतौर निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन सीधा मुकाबला झामुमो की बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच है. इनके मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं ओवैसी की पार्टी के अब्दुल मोबिन रिजवी.

ये भी पढ़ेंः डुमरी का चुनावी जंग: जानिए किसमें होगा सीधा मुकाबला और कौन बिगाड़ेगा खेल...

हालांकि जीत और हार का असली फैसला 8 सितंबर को चुनाव परिणाम के दिन ही सामने आएगा. इस बीच तीनों प्रत्याशियों को लेकर कुछ ऐसी बातें हैं जिसे आप जानना चाहेंगे. मसलन, कौन प्रत्याशी ज्यादा धनवान है. कौन कितना पढ़ा-लिखा है. किस पर मुकदमा चल रहा है. किसका कैसा बैकग्राउंड है. आमतौर पर इन्हीं चार बिंदुओं की कसौटी पर वोटर अपने प्रत्याशी को आंकते हैं.

Dumri by election
प्रत्याशियों की शिक्षा

साक्षर, मदरसा और इंटरमीटिएट का इम्तिहानः सबसे खास बात है कि शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. लिहाजा, प्रत्याशी इस मोर्चे पर कहां खड़े हैं, यह जानना जरूरी है. शिक्षा के मामले में आजसू की यशोदा देवी आगे हैं. उन्होंने 1994 में बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के अधीन प्लस टू रामविलास हाईस्कूल, बेरमो से इंटर साइंस की पढ़ाई पूरी की है. हालांकि उसके बाद वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं.

Dumri by election
एआईएमआईएम प्रत्याशी की संपत्ति

इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी. इन्होंने मदरसा मिसबाहुलम ओलुम, नवादा, हजारीबाग से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. इनके पास आय का श्रोत कमिशन एजेंट और नजराना के रूप में है. शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर हैं डुमरी से चार बार विधायक रहे दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी. वह सिर्फ साक्षर हैं. साक्षर का मतलब है कि बेबी देवी पढ़ना और लिखना जानती हैं.

Dumri by election
जेएमएम प्रत्याशी की संपत्ति

मुकदमा और धन-दौलत के मामले में आगे कौनः झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पति चार बार विधायक रहे. इनके पास चल और अचल मिलाकर करीब 39.40 लाख की संपत्ति है. इनके पास 1.72 लाख नकद है. बैंक में 29.80 लाख का फिक्स्ड डिपोजिट है. कृषि भूमि करीब 7.73 लाख की है जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 25 लाख है. इनके नाम से एक कार है. सिर्फ पांच तोला सोना और 15 हजार रु. के चांदी के जेवर हैं. इनके नाम 2.38 लाख का बैंक लोन है. इन्होंने आवासीय भवन की कीमत करीब 18 लाख रु. की घोषित की है. अच्छी बात यह है कि बेबी देवी के खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है.

Dumri by election
आजसू प्रत्याशी की संपत्ति

आजसू की यशोदा देवी पर भी कोई मुकदमा नहीं है. इनके नाम से स्कूटी है. चल और अचल मिलाकर कुल संपत्ति 30.50 लाख रु. की संपत्ति है. इनके पास नकद 50 हजार रु. हैं. बैंक में 2 लाख रु. का फिक्स्ड डिपोजिट है. चार लाख की एलआईसी है. इसरी में 3 हजार स्क्वायर फीट में मकान है. इसकी कीमत 7 लाख थी जो अब बढ़कर 15 लाख की हो गई है. इनके पास तीन गायें और दो बैल भी हैं. जामताड़ा में 1.5 एकड़ खेतिहर जमीन है जो पिता की तरफ से मिली है. बेबी देवी और यशोदा देवी में एक समानता है कि दोनों के पति एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. 2009 के चुनाव में यशोदा के पति दामोदर महतो जगरनाथ महतो से हार गये थे. 2019 में यशोदा देवी का सामना जगरनाथ महतो से हुआ था लेकिन उनको भी हार मिली थी. इस बार बात अलग है.

Dumri by election
प्रत्याशियों पर मुकदमा

ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी अपराध और धन के मामले में दोनों प्रत्याशियों से आगे हैं. इनके खिलाफ वन भूमि पर अतिक्रमण का आरोप है. उनपर फॉरेस्ट मुकदमा संख्या 372/12 दर्ज है. वन अधिनियम की धारा 33 के तहत कोर्ट में 4 अगस्त 2016 को चार्ज फ्रेम हुआ है. इनके पास 24,129 रु. नकद और बैंक में 9 हजार रु जमा हैं. इनके नाम से एक कार और बाइक है. 10 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत करीब 6.40 लाख है. कृषि भूमि करीब 25 लाख की है. कमर्शियल भूमि करीब 1 करोड़ रु. की है. इन्होंने 1,300 रु. में 7 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी थी. इसमें 4000 वर्ग फीट में 20 लाख की लागत से घर बनाया. आज उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रु. है. इनपर 1.50 लाख का बैंक लोन है. यह कमिशन एजेंट और नजराना के रूप में काम करते हैं. इनके पास चल और अचल मिलाकर कुल 2.75 करोड़ की संपत्ति है.

सबसे जरूरी बात यह है कि शिक्षक दिवस के दिन इन सभी का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. अब देखना है कि इस परीक्षा में शिक्षा को तवज्जो मिलता है या धन और मुकदमा को. सहानुभूति काम करती है कि जातीय और गठबंधन का समीकरण. वैसे जीत के दावे तो सभी कर रहे हैं.

रांचीः डुमरी के चुनावी मैदान में जीत के दावे वाली डफली की आवाज चारों ओर गूंज रही है. सभी छह प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. इनमें तीन प्रत्याशी पार्टियों से जुड़े हैं तो तीन बतौर निर्दलीय भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन सीधा मुकाबला झामुमो की बेबी देवी और आजसू की यशोदा देवी के बीच है. इनके मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं ओवैसी की पार्टी के अब्दुल मोबिन रिजवी.

ये भी पढ़ेंः डुमरी का चुनावी जंग: जानिए किसमें होगा सीधा मुकाबला और कौन बिगाड़ेगा खेल...

हालांकि जीत और हार का असली फैसला 8 सितंबर को चुनाव परिणाम के दिन ही सामने आएगा. इस बीच तीनों प्रत्याशियों को लेकर कुछ ऐसी बातें हैं जिसे आप जानना चाहेंगे. मसलन, कौन प्रत्याशी ज्यादा धनवान है. कौन कितना पढ़ा-लिखा है. किस पर मुकदमा चल रहा है. किसका कैसा बैकग्राउंड है. आमतौर पर इन्हीं चार बिंदुओं की कसौटी पर वोटर अपने प्रत्याशी को आंकते हैं.

Dumri by election
प्रत्याशियों की शिक्षा

साक्षर, मदरसा और इंटरमीटिएट का इम्तिहानः सबसे खास बात है कि शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. लिहाजा, प्रत्याशी इस मोर्चे पर कहां खड़े हैं, यह जानना जरूरी है. शिक्षा के मामले में आजसू की यशोदा देवी आगे हैं. उन्होंने 1994 में बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के अधीन प्लस टू रामविलास हाईस्कूल, बेरमो से इंटर साइंस की पढ़ाई पूरी की है. हालांकि उसके बाद वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं.

Dumri by election
एआईएमआईएम प्रत्याशी की संपत्ति

इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी. इन्होंने मदरसा मिसबाहुलम ओलुम, नवादा, हजारीबाग से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. इनके पास आय का श्रोत कमिशन एजेंट और नजराना के रूप में है. शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर हैं डुमरी से चार बार विधायक रहे दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी. वह सिर्फ साक्षर हैं. साक्षर का मतलब है कि बेबी देवी पढ़ना और लिखना जानती हैं.

Dumri by election
जेएमएम प्रत्याशी की संपत्ति

मुकदमा और धन-दौलत के मामले में आगे कौनः झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पति चार बार विधायक रहे. इनके पास चल और अचल मिलाकर करीब 39.40 लाख की संपत्ति है. इनके पास 1.72 लाख नकद है. बैंक में 29.80 लाख का फिक्स्ड डिपोजिट है. कृषि भूमि करीब 7.73 लाख की है जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 25 लाख है. इनके नाम से एक कार है. सिर्फ पांच तोला सोना और 15 हजार रु. के चांदी के जेवर हैं. इनके नाम 2.38 लाख का बैंक लोन है. इन्होंने आवासीय भवन की कीमत करीब 18 लाख रु. की घोषित की है. अच्छी बात यह है कि बेबी देवी के खिलाफ किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है.

Dumri by election
आजसू प्रत्याशी की संपत्ति

आजसू की यशोदा देवी पर भी कोई मुकदमा नहीं है. इनके नाम से स्कूटी है. चल और अचल मिलाकर कुल संपत्ति 30.50 लाख रु. की संपत्ति है. इनके पास नकद 50 हजार रु. हैं. बैंक में 2 लाख रु. का फिक्स्ड डिपोजिट है. चार लाख की एलआईसी है. इसरी में 3 हजार स्क्वायर फीट में मकान है. इसकी कीमत 7 लाख थी जो अब बढ़कर 15 लाख की हो गई है. इनके पास तीन गायें और दो बैल भी हैं. जामताड़ा में 1.5 एकड़ खेतिहर जमीन है जो पिता की तरफ से मिली है. बेबी देवी और यशोदा देवी में एक समानता है कि दोनों के पति एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. 2009 के चुनाव में यशोदा के पति दामोदर महतो जगरनाथ महतो से हार गये थे. 2019 में यशोदा देवी का सामना जगरनाथ महतो से हुआ था लेकिन उनको भी हार मिली थी. इस बार बात अलग है.

Dumri by election
प्रत्याशियों पर मुकदमा

ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी अपराध और धन के मामले में दोनों प्रत्याशियों से आगे हैं. इनके खिलाफ वन भूमि पर अतिक्रमण का आरोप है. उनपर फॉरेस्ट मुकदमा संख्या 372/12 दर्ज है. वन अधिनियम की धारा 33 के तहत कोर्ट में 4 अगस्त 2016 को चार्ज फ्रेम हुआ है. इनके पास 24,129 रु. नकद और बैंक में 9 हजार रु जमा हैं. इनके नाम से एक कार और बाइक है. 10 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत करीब 6.40 लाख है. कृषि भूमि करीब 25 लाख की है. कमर्शियल भूमि करीब 1 करोड़ रु. की है. इन्होंने 1,300 रु. में 7 हजार वर्गफीट जमीन खरीदी थी. इसमें 4000 वर्ग फीट में 20 लाख की लागत से घर बनाया. आज उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रु. है. इनपर 1.50 लाख का बैंक लोन है. यह कमिशन एजेंट और नजराना के रूप में काम करते हैं. इनके पास चल और अचल मिलाकर कुल 2.75 करोड़ की संपत्ति है.

सबसे जरूरी बात यह है कि शिक्षक दिवस के दिन इन सभी का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा. अब देखना है कि इस परीक्षा में शिक्षा को तवज्जो मिलता है या धन और मुकदमा को. सहानुभूति काम करती है कि जातीय और गठबंधन का समीकरण. वैसे जीत के दावे तो सभी कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.