ETV Bharat / state

रांचीः चप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थी, हत्यारा गिरफ्तार - काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

रांची के तमाड़ में हुए काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस के पूछताछ में हत्या के आरोपी संतोष महतो ने बताया कि अगर वह काशीनाथ को नहीं मारता तो काशीनाथ ही उसकी हत्या करवा देता.

kashinath murder case solved in ranchi, चप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थीचप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थीचप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थीचप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थीचप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थीचप्पल से सुलझी काशीनाथ साहू हत्याकांड की गुत्थी
पुलिस की टीम
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:00 PM IST

रांचीः राजधानी के तमाड़ में हुए काशीनाथ साहू हत्याकांड की गोपी को समझाते हुए पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा है. हत्यारे की ओर से छोड़े गए चप्पल के आधार पर सुराग हासिल करते हुए पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

रांची के तमाम इलाके में 5 मई को जमीन को लेकर हुए विवाद में काशीनाथ साहू की बड़े ही बेदर्दी के साथ कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. जांच में जुटी पुलिस कोई जानकारी मिली की तमाड़ के ही रहने वाले संतोष महतो के साथ काशीनाथ साहू की दुश्मनी चल रही है. एक जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए थे. जांच के दौरान घटनास्थल से भी पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे थे जिससे यह साफ पता चल रहा था कि किसी साजिश के तहत पहले काशीनाथ साहू को बुलाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने संतोष को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की लेकिन उसने काशीनाथ साहू के हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया. इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे जिसे दिखाने के बाद संतोष टूट गया और काशीनाथ साहू के हत्या की बात कबूल कर ली.

और पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं

अपनी हत्या के डर से मार डाला काशीनाथ को

पुलिस के पूछताछ में हत्या के आरोपी संतोष महतो ने बताया कि अगर वह काशीनाथ को नहीं मारता तो काशीनाथ ही उसकी हत्या करवा देता. दरअसल एक जमीन को लेकर उसका काशीनाथ साहू से झगड़ा चल रहा था. जमीन को लेकर काशीनाथ साहू नहीं कुछ लोगों को उसकी हत्या करने की सुपारी दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर उसने काशीनाथ साहू को बातचीत करने के लिए बुलाया और टांगी से काटकर हत्या कर दी.

चप्पल से मिला सुराग

रांची के रूल्स कि नौशाद आलम ने बताया कि हत्या के आरोपी संतोष के चप्पल से मिले सुराग की वजह से वह पकड़ा गया क्योंकि काशीनाथ साहू के हत्या की साजिश बड़े ही शातिर तरीके से की गई थी. लेकिन कहा जाता है अपराध करने वाला छोटा सा छोटा सबूत जरूर छोड़ जाता है. संतोष ने भी काशीनाथ की हत्या के बाद अपना एक चप्पल वहीं छोड़ दिया था. उसी चप्पल के आधार पर संतोष पकड़ा गया. दरअसल दूसरा चप्पल उसके घर से बरामद किया गया, जिस तरह का चप्पल हत्या की वारदात वाले जगह मिला था और उसी का दूसरा चप्पल संतोष के घर से बरामद होने के बाद पुलिस ने समझ गई थी कि संतोष ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया डांगी और संतोष का खून से सना शर्ट भी बरामद किया है.

रांचीः राजधानी के तमाड़ में हुए काशीनाथ साहू हत्याकांड की गोपी को समझाते हुए पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा है. हत्यारे की ओर से छोड़े गए चप्पल के आधार पर सुराग हासिल करते हुए पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

रांची के तमाम इलाके में 5 मई को जमीन को लेकर हुए विवाद में काशीनाथ साहू की बड़े ही बेदर्दी के साथ कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. जांच में जुटी पुलिस कोई जानकारी मिली की तमाड़ के ही रहने वाले संतोष महतो के साथ काशीनाथ साहू की दुश्मनी चल रही है. एक जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए थे. जांच के दौरान घटनास्थल से भी पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे थे जिससे यह साफ पता चल रहा था कि किसी साजिश के तहत पहले काशीनाथ साहू को बुलाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने संतोष को हिरासत में लेकर कई दिनों तक पूछताछ की लेकिन उसने काशीनाथ साहू के हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया. इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे जिसे दिखाने के बाद संतोष टूट गया और काशीनाथ साहू के हत्या की बात कबूल कर ली.

और पढ़ें- सर्वदलीय बैठक के बाद बोले प्रधानमंत्री - हमारी पोस्ट पर किसी का कब्जा नहीं

अपनी हत्या के डर से मार डाला काशीनाथ को

पुलिस के पूछताछ में हत्या के आरोपी संतोष महतो ने बताया कि अगर वह काशीनाथ को नहीं मारता तो काशीनाथ ही उसकी हत्या करवा देता. दरअसल एक जमीन को लेकर उसका काशीनाथ साहू से झगड़ा चल रहा था. जमीन को लेकर काशीनाथ साहू नहीं कुछ लोगों को उसकी हत्या करने की सुपारी दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर उसने काशीनाथ साहू को बातचीत करने के लिए बुलाया और टांगी से काटकर हत्या कर दी.

चप्पल से मिला सुराग

रांची के रूल्स कि नौशाद आलम ने बताया कि हत्या के आरोपी संतोष के चप्पल से मिले सुराग की वजह से वह पकड़ा गया क्योंकि काशीनाथ साहू के हत्या की साजिश बड़े ही शातिर तरीके से की गई थी. लेकिन कहा जाता है अपराध करने वाला छोटा सा छोटा सबूत जरूर छोड़ जाता है. संतोष ने भी काशीनाथ की हत्या के बाद अपना एक चप्पल वहीं छोड़ दिया था. उसी चप्पल के आधार पर संतोष पकड़ा गया. दरअसल दूसरा चप्पल उसके घर से बरामद किया गया, जिस तरह का चप्पल हत्या की वारदात वाले जगह मिला था और उसी का दूसरा चप्पल संतोष के घर से बरामद होने के बाद पुलिस ने समझ गई थी कि संतोष ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया डांगी और संतोष का खून से सना शर्ट भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.