रांचीः वेब सीरीज तांडव के सीन के विवाद की आंच झारखंड तक पहुंच गई है. देश के तमाम हिस्सों में सीरीज के विरोध के बाद अब राजधानी रांची में भी इसका विरोध होने लगा है. इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर करणी सेना ने आंदोलन तेज कर दिया है. करणी सेना ने रांची में वेब सीरीज के विरोध में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-डुमरीघाटी के पास ट्रक के नीचे दबी रही महिला, लोग सड़क पर गिरी मैदा की बोरियां चुराने में जुटे रहे
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने बताया कि तांडव वेब सीरीज में देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इस फिल्म में भगवान राम और भगवान शिव के वेशभूषा को भी गलत तरीके से दिखाया गया है. इसके खिलाफ देश भर में आक्रोश है. इसी कड़ी में फिल्म तांडव के विरोध में करणी सेना की ओर से राजधानी रांची में प्रदर्शन किया गया. करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने कहा कि इस तरह की वेब सीरीज को बहिष्कृत किया जाए, क्योंकि इस फिल्म में हिंदू देवी देवताओं को अपमान किया गया है. इस फिल्म से जुड़े कलाकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है और फिल्म के निर्देशक को जेल की हवा खिलाने की जरूरत है. वर्मा ने कहा कि हिंदू धर्मावलंबियों की सहिष्णुता का फायदा लोग उठा रहे हैं और हिंदू धर्म के साथ देश की संस्कृति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.