रांची: बुधवार को कांके डैम संरक्षण समिति की बैठक पतरागोंदा में हुई. बैठक में कांके डैम समिति से जुड़े कई गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें पतरा गोंदा, हथिया गोंदा, मिशिर गोंदा, टिकली टोला, मिशन गली, कठलगोंदा हेसल, करंज टोली, लक्ष्मी नगर, पण्डरा, सोसो आदि गांव के प्रतिनिधि शामिल हुए.
कांके डैम संरक्षण समिति की बैठक
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिछले तीन साल से कांके डैम के सीमांकन, कांके डैम को अतिक्रमण मुक्त करने, घेराबंदी करने कांके डैम में नालों माध्यम से रांची शहर का कचरा युक्त गंदे पानी पर रोक लगाने, डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और डैम में मछली पालन कर जीवनयापन करने वाले मछुआरों का आजीविका छीन कर टेंडर के माध्यम से व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाने के संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर समिति ने कई बार धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अलग अलग स्तर पर पत्राचार किया, लेकिन कोई अधिकारी या मंत्री सामने नहीं आया.
इसे भी पढ़ें-रांची: असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चारदीवारी तोड़ी, प्रधानाध्यापिका ने की शिकायत
कांके डैम बचाओ आंदोलन
इसलिए मजबूरी में यह निर्णय लिया गया है कि आगामी रविवार दिनांक 12 जुलाई अनिश्चित काल के लिए ‘कांके डैम बचाओ आंदोलन’ की शुरुआत किया जाएगा. यह आंदोलन कांके डैम के पश्चिमी तट के फुटबॉल मैदान (पतरागोंदा) में शुरू होगा. साथ ही तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित विभाग/निगम की तरफ से सभी मांगों पर विचार कर किसी ठोस निर्णय और नतीजे तक न पहुंच जाए या उस पर क्रियान्वयन शुरू न हो जाए.