रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के गुरगाईं गांव स्थित तालाब के समीप एक विशाल कदंब के पेड़ में वज्रपात से आग लग गई. हालांकि इस घटना से वहां के लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- दांव पर लगी है नौकरियां, कैसे बहाल होंगे नए कर्मचारी, युवाओं की बढ़ी चिंता
टली बड़ी दुर्घटना
इस वज्रपात से एक बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन लॉकडाउन के कारण दुर्घटना टल गई और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि जिस स्थान पर पेड़ गिरा उस जगह पर हमेशा लोग जमा रहते हैं लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से ग्रामीण अपने अपने घरों में थे. जिससे इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
मौसम विभाग ने वर्षा और वज्रपात होने का अलर्ट जारी कर इसकी जानकारी दी थी. मौैसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर कई स्थानों पर वर्षा और वज्रपात के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया था.