रांचीः राज्यस्तरीय 15वीं झारखंड सीनियर पुरुष और महिला कबड्डी प्रतियोगिता में रांची के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर को हराकर रांची की महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने खिताब अपने नाम किया है. रांची रेलवे स्टेशन पर इन महिला खिलाड़ियों का रांची कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में रांची ने जीता खिताब, खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
15वीं झारखंड सीनियर पुरुष और महिला कबड्डी प्रतियोगिता 19 मार्च से 21 मार्च तक पाकुड़ में हो रही थी. इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के कबड्डी खिलाड़ी पुरुष और महिला ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में रांची जिले की महिला कबड्डी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया और अंत में इस प्रतियोगिता को जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. टीम के रांची लौटने पर रेलवे स्टेशन पर इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों का माला और बुके के साथ और मिठाई खिलाकर कबड्डी पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर रांची जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से कई अधिकारी खुद स्टेशन पहुंचे थे. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, नवीन कुमार सिंह, धनंजय सिंह, कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह भी खिलाड़ियों को रिसीव करने रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे.
दीपिका कुजूर को बेस्ट कैचर के भी खिताब से नवाजा गया. इस टीम का कॉर्डिनेटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका कबड्डी कोच परमेश्वर महतो ने निभाई. फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में रांची ने जमशेदपुर को 6 अंकों से हराया है. रांची जिला के कबड्डी महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रांची के तमाम खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.