रांचीः भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार मजबूत होता दिख रहा है. रविवार को रामगढ़ जिले के जेवीएम नेता राजीव जायसवाल और विजय जायसवाल बीजेपी में शामिल हुए. उनके साथ जेवीएम के सैकड़ों समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा. बता दें कि पिछले दिनों झारखंड विकास मोर्चा के कई नेताओं ने पार्टी का दामन थामा था.
अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
झारखंड विकास मोर्चा की कड़ी लगातार टूटती दिखती दिख रही है. पार्टी से अलग होकर जेवीएम नेता सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में रामगढ़ के जेवीएम नेता राजीव जायसवाल और विजय जायसवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की मौजूदगी में सभी पार्टी में शामिल हुए. वहीं, संथाल परगना क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोगों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के लोग समस्याओं से परेशान तो यूपी में जंगलराज: सरफराज अहमद
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा- पीएम मोदी से प्रभावित हैं लोग
वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के पार्टी में आने पर कहा कि राज्य के लोग रघुवर सरकार पर भरोसा जता रहे हैं. यही वजह है कि विपक्षी दलों के नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. जिससे पार्टी और भी मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास हो रहा है. इससे लोग खासा प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग अपने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. जो संगठन को और भी मजबूत बनाएगा.