रांची: झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और राज्य के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर जेवीएम पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. जेवीएम के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने बुधवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रघुवर सरकार बदले की भावना के तहत विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है.
34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला के आरोपी जेवीएम नेता बंधु तिर्की को रांची सिविल कोर्ट परिसर से सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद से राजनीतिक चर्चाएं गर्म हो गई हैं. जेवीएम के केंद्रीय सचिव सरोज सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने बंधु तिर्की की गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले ही क्लोजर दे चुकी है, फिर भी एसीबी इसकी जांच कर रही है. इससे तो यही लगता है कि पहले एसपी जांच करते हैं और फिर बाद में हवलदार उनकी जांच को गलत बता देता है.
ये भी पढ़ें:- झारखंड जेडीयू का सदस्यता अभियान, 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
जेवीएम नेता सरोज सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट में बंधु तिर्की पर लगे आरोपों की सुनवाई होना अभी बाकी है, लेकिन इससे पहले जिस तरह से एसीबी द्वारा बिना वारंट के उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस तरह की कार्रवाई साफ दर्शाता है कि सरकार बदले की भावना के तहत बंधु तिर्की को फंसाना चाहती है. बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले को लेकर एसीबी ने पिछले दिनों खेल विभाग से अभियोजन चलाने की स्वीकृति मांगी थी. जिस पर खेल विभाग अपना सहमति दे चुका है. इसके बाद ही एसीबी ने यह कार्रवाई की है.