रांची: झारखंड में नियोजन नीति को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. 60 40 नियोजन नीति को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने एक बार फिर से आंदोलन की राह पर हैं. संगठन ने 10 से 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- Student Protest in Ranchi: सीएम आवास घेराव करने पहुंचे छात्रों को सुरक्षाबलों ने रोका, छात्र कर रहे नारेबाजी
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सदस्य देवेंद्र महतो ने कहा कि स्टूडेंट यूनियन की तरफ से पिछले कई महीनों से आंदोलन के माध्यम से लोगों का समर्थन लिया जा रहा है. सभी विधायक और सांसद 60 40 नियोजन नीति को हस्ताक्षर के माध्यम से समर्थन कर रहे हैं. वहीं जब इसे लागू करने की बात आती है तो वहां पर पीछे हट जाते हैं. सरकार एवं सरकार में बैठे लोगों के इसी दोहरे नीति के खिलाफ 10 और 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंदी का ऐलान किया गया है.
छात्रों के द्वारा प्रदर्शन को लेकर तैयारी कर ली गई है. 60 40 नियोजन नीति के खिलाफ आवाज उठा रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के दिन सभी छात्र और अभ्यर्थी विशाल मशाल जुलूस निकालकर इसका विरोध जताएंगे. इसके बाद 10 और 11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद को सफल बना कर विरोध जताया जाएगा.
संगठन के लोगों ने कहा कि यह बंद ऐतिहासिक होगा. इस बंद में सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि समाज का हर वर्ग समर्थन कर रहा है. इस बंद में झारखंड के बस स्टेशन ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ बाजार समिति और कई संगठन स्वेच्छा से हमारे आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने आगे आ रहे हैं.
बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन शुरू से सरकार द्वारा पास की गई 60 40 नियोजन नीति के खिलाफ आंदोलन कर रही है. पिछले महीने भी संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री आवास घेरने का प्रयास किया था. जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज करते हुए सख्ती बरती गई थी.