रांचीः जेपीएससी ने संशोधित रिजल्ट जारी किया है. झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. जेपीएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च के बीच ली जाएगी. इसके लिए राजधानी रांची में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी शीघ्र जारी करेगा पीटी का संशोधित रिजल्ट, तैयारी शुरू
जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट प्रकाशन के साथ कटऑफ मार्क भी जारी किया गया है. इसके तहत अनारक्षित के लिए 248 अंक, बीसी वन के लिए 248, बीसी टू के लिए 248, ईडब्ल्यूएस के लिए 246, एससी के लिए 242 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किए गए हैं. जो रिजल्ट प्रकाशित किया गया है उसमें उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया हुआ है. पिछली बार जारी रिजल्ट में कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट प्रकाशित किया गया था.
झारखंड लोक सेवा आयोग ने 19 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा लिया था, इसके लिए 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक जो अभ्यर्थी पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किए गए थे और जो वर्तमान संशोधित परीक्षा पूर्व में भी सफल हुए हैं और उन्होंने पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. ऐसे उम्मीदवारों को फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. लेकिन संशोधित परीक्षा फल में सफल घोषित हुए शेष अन्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा. आयोग की ओर से इसकी जानकारी जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.
4885 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में होंगे शामिलः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा की संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही जेपीएससी मुख्य परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर दी गयी है. संशोधित रिजल्ट प्रकाशन में अनारक्षित श्रेणी से 1552, अनुसूचित जाति कोटि के अंतर्गत 362, अनुसूचित जनजाति कोटि के तहत 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 कोटि के अंतर्गत 994, पिछड़ा वर्ग 2 कोटि के अंतर्गत 681 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 294 उम्मीदवार सफल हुए हैं. कुल 4885 उम्मीदवार हैं जो जेपीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.