रांची: झारखंड सरकार की तकनीकी शिक्षा निदेशालय में करीब आठ माह से खाली निदेशक पद को भरने का रास्ता साफ हो गया है. पिछले साल 30 जून को डॉ अरुण कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद से निदेशक का पद खाली था और प्रभार पर चल रहा था. झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निदेशक पद के लिए विज्ञापन जारी करने के बाद जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है.
23 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथिः गौरतलब है कि नियुक्ति नियमावली में कुछ बिंदु को लेकर जेपीएससी और राज्य सरकार के बीच जारी पत्राचार की वजह से यह नियुक्ति प्रक्रिया अटकी पड़ी थी. झारखंड लोक सेवा आयोग के निदेशक के एकल पद के लिए नियुक्ति संबंधी वर्ष का पहला विज्ञापन है. इसके लिए अभ्यर्थी 23 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
पात्रता और उम्रः आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निदेशक पद के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राध्यापक या राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राजकीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत अध्यापक और सरकारी, उद्योग, केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के उपक्रम के प्राध्यापक स्तर के कर्मी ही आवेदन भरने के लिए पात्र होंगे. जेपीएससी ने इसके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 50 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष निर्धारित की है.
इस तरह से होगी नियुक्ति प्रक्रियाः झारखंड लोक सेवा आयोग नए निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय के एकल पद के लिए जो नियुक्ति प्रक्रिया निर्धारित की है उसमें शैक्षणिक योग्यता को आधार बनाते हुए मानक तय किए गए हैं. जिसमें 100 अंकों का विभाजन करके चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. विज्ञापन के अनुसार एकेडमिक रिकॉर्ड और रिसर्च परफॉर्मेंस पर 20 अंक, रिसर्च परफॉर्मेंस और क्वालिटी ऑफ पब्लिकेशन पर 40 अंक, असेसमेंट ऑफ डोमेन नॉलेज और टीचिंग स्किल्स पर 20 अंक और इंटरव्यू परफॉर्मेंस पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं.
जनरल कैंडिडेट के लिए 600 और एसटी-एससी के लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्कः निदेशक के अनारक्षित एकल पद के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा शुल्क सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए रखी है, जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपए निर्धारित की गई है. बहरहाल, उम्मीद जतायी जा रही है कि तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निदेशक पद के लिए जारी तकनीकी अड़चनें दूर होने के बाद आयोग नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा करने में सफल होगी.