रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 31 अक्टूबर को सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर केंद्र सरकार के कृषि कानून और श्रमिक कानून के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में शहीद स्थलों पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेडियम क्वार्टर में शुक्रवार को बैठक कर रणनीति बनाई गई. राजधानी रांची में महानगर और जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सत्याग्रह आयोजित किए जाएंगे, जिसमे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि सरदार पटेल के ओर से किए गए किसान आंदोलन और उनके अधिकारों के लिए विशेषकर बारडोली किसान आंदोलन के संदर्भ में प्रकाश डाले जाएंगे.
इसे भी पढे़ं:- दुमका उपचुनाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी को इस बात पर भी अवाम का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए कि किस तरह से मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शुरुआत की गई हरित क्रांति पर आक्रमण कर रही है, जिसका मुखालफत करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है, किसान अधिकार दिवस के तहत 70 वर्षों में पहली बार किसानों के ऊपर केंद्र सरकार एक सुनियोजित तरीके से हमले कर रही है, जिसका विरोध देश हित में और किसानों के हित में जरूरी है.