रांची: खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार के बेटे की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार से सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.
रांची के पत्रकारों नें खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे की निर्मम हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध जताते हुए पत्रकारों ने कहा कि राज्य में आए दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है या फिर उनके साथ बदसलूकी की घटना घट रही है. उन्होंने सरकार से सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
छाता नदी जंगल में गला रेतकर हत्या
7 जनवरी को खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के छोटे बेटे संकेत कुमार की कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी जंगल में गला रेतकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास किया गया. पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.