ETV Bharat / state

IMA और झासा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, स्वास्थ सचिव पर कार्रवाई की मांग - demand on action Jharkhand Health Secretary Dr. Nitin Madan Kulkarni

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी की ओर से दिए गए बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. स्वास्थ सचिव के बयान के बाद से ही सूबे के चिकित्सकों में रोष है.

Joint delegation of IMA and Jhasa met Health Minister in ranchi
स्वास्थ सचिव पर कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:48 PM IST

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की ओर से 30 दिसंबर को एनआरएचएम में चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान दिए गए बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उस बयान को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा था कि "सरकारी पेशे में आधे लोग इसलिए आते हैं कि उन्हें काम नहीं करना पड़े और आधे लोग इसलिए आते हैं कि शादी में उनका दहेज का रेट बढ़ जाए". इस बयान के बाद राज्य के चिकित्सकों में काफी रोष देखा रहा है. इस मामले को लेकर आज IMA और झासा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

स्वास्थ्य सचिव के बयान से राज्य के चिकित्सक आक्रोशित

स्वास्थ सचिव के बयान के बाद से ही सूबे के चिकित्सकों में रोष है. स्वास्थ्य मंत्री से मिलने गए आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोविड काल में जान की बाजी लगाने वाले डॉक्टरों के प्रति स्वास्थ्य सचिव की सोच सही नहीं है. सभी को पता है कि झारखंड के कई डॉक्टरों ने कोविड संक्रमण में अपनी जान की कुर्बानी दिए हैं. ऐसे में हौसला अफजाई की जगह इस तरह का बयान देने से डॉक्टर कैसे इस महामारी में लड़ेंगे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सक का भी इस बयान से मनोबल टूटता है. स्वास्थ सचिव ने मनोबल बढ़ाने की जगह चिकित्सकों का मनोबल तोड़ने का काम किया है. विडंबना यह है कि स्वास्थ्य सचिव भी एक चिकित्सक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अब रांची में भी ईडी का जोनल ऑफिस, रांची सब-जोनल ऑफिस पटना से हुआ अलग

स्वास्थ्य मंत्री ने कारण बताओ नोटिस देने का दिया आश्वासन

IMA और झासा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदस्यों की बातों को सुना और दुख व्यक्त किया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने और सीएम से चर्चा के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने आंदोलनरत चिकित्सकों से आंदोलन रोकने की अपील की है. स्वास्थ्य सचिव के बयान के बाद से ही राज्य के लगभग 15 हजार चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहे हैं चिकित्सक

स्वास्थ्य सचिव के बयान के बाद से ही चिकित्सकों में रोष है. IMA और झासा के सदस्य सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने की योजना बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ विमलेश सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ शंभू, डॉ पीडी सिंह और डॉ पवन कुमार बरनवाल शामिल थे.

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी की ओर से 30 दिसंबर को एनआरएचएम में चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान दिए गए बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. उस बयान को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा था कि "सरकारी पेशे में आधे लोग इसलिए आते हैं कि उन्हें काम नहीं करना पड़े और आधे लोग इसलिए आते हैं कि शादी में उनका दहेज का रेट बढ़ जाए". इस बयान के बाद राज्य के चिकित्सकों में काफी रोष देखा रहा है. इस मामले को लेकर आज IMA और झासा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर स्वास्थ्य सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

स्वास्थ्य सचिव के बयान से राज्य के चिकित्सक आक्रोशित

स्वास्थ सचिव के बयान के बाद से ही सूबे के चिकित्सकों में रोष है. स्वास्थ्य मंत्री से मिलने गए आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोविड काल में जान की बाजी लगाने वाले डॉक्टरों के प्रति स्वास्थ्य सचिव की सोच सही नहीं है. सभी को पता है कि झारखंड के कई डॉक्टरों ने कोविड संक्रमण में अपनी जान की कुर्बानी दिए हैं. ऐसे में हौसला अफजाई की जगह इस तरह का बयान देने से डॉक्टर कैसे इस महामारी में लड़ेंगे. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि नवनियुक्त चिकित्सक का भी इस बयान से मनोबल टूटता है. स्वास्थ सचिव ने मनोबल बढ़ाने की जगह चिकित्सकों का मनोबल तोड़ने का काम किया है. विडंबना यह है कि स्वास्थ्य सचिव भी एक चिकित्सक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-अब रांची में भी ईडी का जोनल ऑफिस, रांची सब-जोनल ऑफिस पटना से हुआ अलग

स्वास्थ्य मंत्री ने कारण बताओ नोटिस देने का दिया आश्वासन

IMA और झासा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सदस्यों की बातों को सुना और दुख व्यक्त किया. उन्होंने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने और सीएम से चर्चा के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने आंदोलनरत चिकित्सकों से आंदोलन रोकने की अपील की है. स्वास्थ्य सचिव के बयान के बाद से ही राज्य के लगभग 15 हजार चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहे हैं चिकित्सक

स्वास्थ्य सचिव के बयान के बाद से ही चिकित्सकों में रोष है. IMA और झासा के सदस्य सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने की योजना बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ विमलेश सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ शंभू, डॉ पीडी सिंह और डॉ पवन कुमार बरनवाल शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.