रांची: झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का समापन 28 अक्टूबर को रांची के हरमू मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भाजपा के संकल्प यात्रा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तंज कसा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि बाबूलाल की संकल्प यात्रा का कितना जनसमर्थन मिला है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसका समापन राजधानी के हरमू मैदान में हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: बाबूलाल मरांडी आएंगे बाघमारा, संकल्प यात्रा सभा को करेंगे संबोधित
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ 17 अगस्त 2023 से संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. अमर शहीद सिदो कान्हो की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह से संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई थी.
उस समय के कार्यक्रम के अनुसार 10 अक्टूबर 2023 को ही इसका समापन रांची के मोरहाबादी मैदान में होना था. लेकिन संकल्प यात्रा के दौरान ही बाबूलाल मरांडी के कई अन्य जरूरी कार्यक्रमों में व्यस्तता की वजह से संकल्प यात्रा अब शनिवार 28 अक्टूबर को समाप्त होने जा रही है.
इस कार्यक्रम के समापन स्थल में भी बदलाव किया गया है. अब संकल्प यात्रा का समापन हरमू मैदान में होगा, इसकी भी तैयारी भी भाजपा ने शुरू कर दी है. इसी को लेकर झामुमो भाजपा और बाबूलाल मरांडी पर तंज कस रहा है कि जनता का समर्थन संकल्प यात्रा को नहीं मिला है इसलिए छोटे मैदान में भाजपा समापन कार्यक्रम कर रही है.
राम लला के साथ पर इसपर राजनीति के खिलाफ-झामुमो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और झारखंड सरकार के कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विनोद पांडेय ने अयोध्या राम लला के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी की मौजूदगी के सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश पर भगवान श्रीराम मंदिर बना है. जहां तक रामलला की बात है, झामुमो साथ है. लेकिन इसके नाम पर राजनीति के खिलाफ झामुमो है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भगवान श्री राम के प्रति आस्था के साथ है.