रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि गरीबों को नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराई जाएगी, जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है. दीपक प्रकाश ने कहा थी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से कैसे झारखंड के लोगों को लाभ पहुंचाया जाए इसके बारे में राज्य सरकार कहीं गंभीर नहीं है. इसे लेकर जेएमएम ने पलटवाल किया है.
बीजेपी के दिए गए इस बयान को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रिय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 29 जून को जो घोषणा की थी, उस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 25 जून को ही कर दी थी, राज्य सरकार गरीबों को भोजन दिलाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को हमेशा निभाती रही है और आगे भी निभाती रहेगी. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के दिनों में यह कहावत हुआ करती थी "what thinks bengal today India thinks tomorrow, लेकिन आज हम इस कहावत को इस प्रकार भी कह सकते हैं कि "what thinks cm hemant soren today India thinks tomorrow".
इसे भी पढ़ें:- BJP प्रदेश अध्यक्ष ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- मीठी बातें स्वीकार्य और तीखी पर थू-थू
निशिकांत दुबे का दिमागी संतुलन नहीं है ठीक
सुप्रियो भट्टाचार्या ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर हमला करते हुए कहा कि निशिकांत दुबे का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वह इस तरह की बातें कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने कोरोना के संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया था, जिसमें यह तय किया गया है कि श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा, जिस पर निशिकांत दुबे ने बयान देते हुए कहा था कि श्रावणी मेला के आयोजन नहीं होने पर राज्य सरकार को भगवान भोलेनाथ का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.