ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से जंग की शुरुआत, हर मुश्किल को पार करेगी सरकारः सुप्रियो भट्टाचार्य - कोरोना वैक्सीन

रांची में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में कोरोना महामारी संकट का झारखंड सरकार ने जिस धैर्य और उद्देश्य के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से सामना किया, वह देश में एक मिसाल है.

कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से जंग की शुरुआत
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:45 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार से वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग का एलान हो रहा है. झारखंड में भी इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस टीकाकरण काम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कई फैसलों पर कड़ी आपत्ति सुप्रियो भट्टाचार्य ने दर्ज कराई है.

जानकारी देते सुप्रियो भट्टाचार्य
16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी युद्ध स्तर पर 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री झारखंड में इस जंग का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में कोरोना महामारी संकट को झारखंड सरकार ने जिस धैर्य और उद्देश्य के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से सामना किया, वह देश में एक मिसाल बना है. शनिवार से साढ़े तीन सौ करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में एक बार फिर वही धैर्य देखा जाएगा, राज्य में 50 लाख सफल टेस्ट कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जोकि देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. देश में 81 लाख 5,824 टेस्ट का औसत है, जबकि झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के औसत के हिसाब से 8,15,824 टेस्ट कर एक रिकॉर्ड दर्ज कराया है. पूरे देश में झारखंड इस दिशा में सातवें स्थान पर है, जबकि पड़ोसी राज्य बिहार सबसे पीछे है.


महाविनाशनी महामारी पर ब्रेक लगाने का काम
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आरटीपीसीआर की शुरुआत कोलकाता के बाद झारखंड में हुई थी. हेमंत सोरेन के कुशल प्रबंधन ने मार्च से ही एक मिशन मोड में काम किया, उसमें डॉक्टर, पुलिस, फ्रंट लाइन वर्कर, सफाई कर्मचारी, आम लोग सब की सहभागिता से हम अपने खराब पड़े सिस्टम को दुरुस्त करते हुए देश में सातवें स्थान पर पहुंचे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बार फिर वैक्सीनेशन के अभियान को राज्य में शुरू किया जाएगा. इसके लिए भारत के तमाम वैज्ञानिकों के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा कृतज्ञता प्रकट करता है. जिन्होंने पूरे विश्व के साथ रात दिन एक कर कोऑर्डिनेशन स्थापित कर महाविनाशनी महामारी को ब्रेक लगाने का काम किया है. इसलिए उन का तहे दिल से स्वागत करते हैं. हेमंत सोरेन के कुशल प्रबंधन की ही देन है कि इस राज्य में बेहतरीन तरीके से महामारी के खिलाफ लगातार लड़ा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी फरार


बीजेपी ने किया है जेपीएससी घोटाला
सुप्रियो ने कहा कि एक रिपोर्ट आई है जोकि इस राज्य के लिए शर्म की बात है. राज्य बनने के बाद 2004 में पहली जेपीएससी और 2008 के जेपीएससी के रिजल्ट में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं. सीबीआई जांच में 55 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है. जो तत्कालीन जेपीएससी के चेयरमैन और प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी लोग हैं. तत्कालीन जेपीएससी अध्यक्षों की मेहरबानी से उस दौरान जेपीएससी में भारी गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हुआ था. तत्कालीन सरकार के मंत्री के रिश्तेदारों को सत्ताधारी दल के विधायक के रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया गया है. भ्रष्टाचार कर लोगों को पास करने का काम किया गया है. यह 55 लोग तत्कालीन सरकार के मेहरबान लोग हैं. इसलिए सीबीआई को झारखंड मुक्ति मोर्चा अभिनंदन देना चाहता है कि देर से ही सही, लेकिन दुरुस्ती के साथ भारतीय जनता पार्टी के विषैले पेड़ को उखाड़ने का काम सीबीआई ने किया है. भारतीय जनता पार्टी ने विषैले पौधे को इस राज्य में स्थापित किया जिसका फल अब धीरे-धीरे मिलने लगा है.

संघीय ढांचे को बर्बाद कर रही है केंद्र सरकार
देश जो कोऑपरेटिव फेडरेशन संघीय व्यवस्था के तहत जो काम करती है. उस व्यवस्था को लगातार केंद्र सरकार बर्बाद कर रही है. रघुवर शासन कार्यकाल में जो बिजली घोटाले हुए हैं, डीवीसी के बकाये की कीमत आज हेमंत सरकार को झेलना पड़ रहा है. केंद्र सरकार के इशारे पर पहली किस्त साढ़े 12 करोड़ फिर दूसरी किस्त सात करोड़ रुपये झारखंड सरकार के खाते से काट लिए गए. आगे भी धमकी दी जा रही है कि और रुपये कांटा जाना है. जबकि झारखंड सरकार केंद्र से 86 करोड़ पाती है और ये सब लैंड रेंट के नाम पर है. जबकि इसके लिए झारखंड के कई गांव तबाह हो गये. इसके बावजूद इस राज्य को केंद्र सरकार लगातार सताने का काम कर रही है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिन लोगों ने इस राज्य को बरगलाने का काम किया है, इस राज्य को तबाह किया है. वे लोग स्वच्छ मन से मुख्यमंत्री से माफी मांग ले तो वे माफ कर देंगे, क्योंकि हेमंत सोरेन बड़े दिल के आदमी हैं, लेकिन राज्य की जनता वैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शनिवार से वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग का एलान हो रहा है. झारखंड में भी इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस टीकाकरण काम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा. इस दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कई फैसलों पर कड़ी आपत्ति सुप्रियो भट्टाचार्य ने दर्ज कराई है.

जानकारी देते सुप्रियो भट्टाचार्य
16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी युद्ध स्तर पर 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग की शुरुआत हो चुकी है. राज्य के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री झारखंड में इस जंग का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में कोरोना महामारी संकट को झारखंड सरकार ने जिस धैर्य और उद्देश्य के साथ-साथ योजनाबद्ध तरीके से सामना किया, वह देश में एक मिसाल बना है. शनिवार से साढ़े तीन सौ करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में एक बार फिर वही धैर्य देखा जाएगा, राज्य में 50 लाख सफल टेस्ट कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जोकि देश के राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. देश में 81 लाख 5,824 टेस्ट का औसत है, जबकि झारखंड में राष्ट्रीय स्तर के औसत के हिसाब से 8,15,824 टेस्ट कर एक रिकॉर्ड दर्ज कराया है. पूरे देश में झारखंड इस दिशा में सातवें स्थान पर है, जबकि पड़ोसी राज्य बिहार सबसे पीछे है.


महाविनाशनी महामारी पर ब्रेक लगाने का काम
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आरटीपीसीआर की शुरुआत कोलकाता के बाद झारखंड में हुई थी. हेमंत सोरेन के कुशल प्रबंधन ने मार्च से ही एक मिशन मोड में काम किया, उसमें डॉक्टर, पुलिस, फ्रंट लाइन वर्कर, सफाई कर्मचारी, आम लोग सब की सहभागिता से हम अपने खराब पड़े सिस्टम को दुरुस्त करते हुए देश में सातवें स्थान पर पहुंचे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक बार फिर वैक्सीनेशन के अभियान को राज्य में शुरू किया जाएगा. इसके लिए भारत के तमाम वैज्ञानिकों के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा कृतज्ञता प्रकट करता है. जिन्होंने पूरे विश्व के साथ रात दिन एक कर कोऑर्डिनेशन स्थापित कर महाविनाशनी महामारी को ब्रेक लगाने का काम किया है. इसलिए उन का तहे दिल से स्वागत करते हैं. हेमंत सोरेन के कुशल प्रबंधन की ही देन है कि इस राज्य में बेहतरीन तरीके से महामारी के खिलाफ लगातार लड़ा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी फरार


बीजेपी ने किया है जेपीएससी घोटाला
सुप्रियो ने कहा कि एक रिपोर्ट आई है जोकि इस राज्य के लिए शर्म की बात है. राज्य बनने के बाद 2004 में पहली जेपीएससी और 2008 के जेपीएससी के रिजल्ट में भारी गड़बड़ियां पाई गई हैं. सीबीआई जांच में 55 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है. जो तत्कालीन जेपीएससी के चेयरमैन और प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी लोग हैं. तत्कालीन जेपीएससी अध्यक्षों की मेहरबानी से उस दौरान जेपीएससी में भारी गड़बड़ियां और भ्रष्टाचार हुआ था. तत्कालीन सरकार के मंत्री के रिश्तेदारों को सत्ताधारी दल के विधायक के रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया गया है. भ्रष्टाचार कर लोगों को पास करने का काम किया गया है. यह 55 लोग तत्कालीन सरकार के मेहरबान लोग हैं. इसलिए सीबीआई को झारखंड मुक्ति मोर्चा अभिनंदन देना चाहता है कि देर से ही सही, लेकिन दुरुस्ती के साथ भारतीय जनता पार्टी के विषैले पेड़ को उखाड़ने का काम सीबीआई ने किया है. भारतीय जनता पार्टी ने विषैले पौधे को इस राज्य में स्थापित किया जिसका फल अब धीरे-धीरे मिलने लगा है.

संघीय ढांचे को बर्बाद कर रही है केंद्र सरकार
देश जो कोऑपरेटिव फेडरेशन संघीय व्यवस्था के तहत जो काम करती है. उस व्यवस्था को लगातार केंद्र सरकार बर्बाद कर रही है. रघुवर शासन कार्यकाल में जो बिजली घोटाले हुए हैं, डीवीसी के बकाये की कीमत आज हेमंत सरकार को झेलना पड़ रहा है. केंद्र सरकार के इशारे पर पहली किस्त साढ़े 12 करोड़ फिर दूसरी किस्त सात करोड़ रुपये झारखंड सरकार के खाते से काट लिए गए. आगे भी धमकी दी जा रही है कि और रुपये कांटा जाना है. जबकि झारखंड सरकार केंद्र से 86 करोड़ पाती है और ये सब लैंड रेंट के नाम पर है. जबकि इसके लिए झारखंड के कई गांव तबाह हो गये. इसके बावजूद इस राज्य को केंद्र सरकार लगातार सताने का काम कर रही है. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिन लोगों ने इस राज्य को बरगलाने का काम किया है, इस राज्य को तबाह किया है. वे लोग स्वच्छ मन से मुख्यमंत्री से माफी मांग ले तो वे माफ कर देंगे, क्योंकि हेमंत सोरेन बड़े दिल के आदमी हैं, लेकिन राज्य की जनता वैसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.