ETV Bharat / state

भाजपा का जनादेश के अपहरण का रहा है लंबा इतिहास, बाबूलाल मरांडी फैला रहे हैं भ्रम: झामुमो - Jmm press conference

JMM spokesperson accused Babulal Marandi. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का एक लंबा इतिहास जनादेश के अपहरण का रहा है. कई राज्यों में बीजेपी ने यही किया है.

JMM spokesperson accused Babulal Marandi
JMM spokesperson accused Babulal Marandi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 7:08 PM IST

झामुमो प्रवक्ता का प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनी हुई सरकार को मिले जनादेश को अपहरण करने का एक लंबा इतिहास रहा है. झारखंड में भी बीजेपी ने यह कोशिश की थी लेकिन जब वह असफल रही तो एक लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई ताकि राज्य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप किए जा रहे काम में बाधा डाली जा सके. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर राज्य में भ्रम की राजनीति करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में जुटी हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन को मिले भारी जनादेश से घबराई बीजेपी लगातार सरकार को परेशान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पूरी लगन से कोरोना महामारी से राज्य के लोगों की जान की रक्षा की और उनकी आजीविका बचाई, उसके बाद सरकार लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चे सरकारी खर्चे पर विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने निराश होकर केंद्र सरकार के साथ मिलकर हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची.

'जनादेश अपहरण करने का भाजपा का लंबा इतिहास': सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनादेश अपहरण का लंबा इतिहास रहा है. उसने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में जनादेश का अपहरण कर लिया और झारखंड में भी असफल प्रयास किया, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी इसमें असफल रही तो केंद्र की भाजपा सरकार ने इसकी पटकथा लिखी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसी के अनुसार काम कर रहा है.

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जनसेवा में शुरू की गई 19 फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में भारतीय जनता पार्टी लगातार बाधा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को महाराष्ट्र कोर्ट के फैसले की पूरी जानकारी नहीं है, जिस पर वह भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना है. सरकार रोजगार और सरकारी नौकरियों के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: झामुमो विधायक के इस्तीफे से गरमाई झारखंड की सियासत! बीजेपी ने कहा- कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हेमंत सोरेन

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोप पत्र का जवाबः झामुमो-कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- राजनीति में विश्वसनीयता खो चुके हैं बाबूलाल

झामुमो प्रवक्ता का प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनी हुई सरकार को मिले जनादेश को अपहरण करने का एक लंबा इतिहास रहा है. झारखंड में भी बीजेपी ने यह कोशिश की थी लेकिन जब वह असफल रही तो एक लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गई ताकि राज्य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप किए जा रहे काम में बाधा डाली जा सके. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर राज्य में भ्रम की राजनीति करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में जुटी हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया गया.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन को मिले भारी जनादेश से घबराई बीजेपी लगातार सरकार को परेशान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पूरी लगन से कोरोना महामारी से राज्य के लोगों की जान की रक्षा की और उनकी आजीविका बचाई, उसके बाद सरकार लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चे सरकारी खर्चे पर विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सरकार जनता से सीधा संवाद कर रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने निराश होकर केंद्र सरकार के साथ मिलकर हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची.

'जनादेश अपहरण करने का भाजपा का लंबा इतिहास': सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनादेश अपहरण का लंबा इतिहास रहा है. उसने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में जनादेश का अपहरण कर लिया और झारखंड में भी असफल प्रयास किया, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी इसमें असफल रही तो केंद्र की भाजपा सरकार ने इसकी पटकथा लिखी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उसी के अनुसार काम कर रहा है.

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा जनसेवा में शुरू की गई 19 फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में भारतीय जनता पार्टी लगातार बाधा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को महाराष्ट्र कोर्ट के फैसले की पूरी जानकारी नहीं है, जिस पर वह भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना है. सरकार रोजगार और सरकारी नौकरियों के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: झामुमो विधायक के इस्तीफे से गरमाई झारखंड की सियासत! बीजेपी ने कहा- कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हेमंत सोरेन

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आरोप पत्र का जवाबः झामुमो-कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- राजनीति में विश्वसनीयता खो चुके हैं बाबूलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.