ETV Bharat / state

बसंत सोरेन को बनाना चाहिए सीएम, रघुवर दास का बयान, हेमंत के राज में आदिवासियों पर बढ़ा अत्याचार - raghuwar das on hemant soren

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बसंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. हेमंत सोरेन फ्लॉप मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों पर ही अत्याचार हुआ है.

raghuwar das
रघुवर दास
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 7:23 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास(Raghuwar das) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन(Basant Soren) को झारखंड का मुख्यमंत्री(CM of Jharkhand) बनाना चाहिए. हेमंत सोरेन फ्लॉप मुख्यमंत्री हैं. पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को झारखंड मुक्ति मोर्चा तत्काल बाहर का रास्ता दिखाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा में कई विधायक ऐसे हैं जो लंबा राजनीतिक अनुभव रखते हैं. नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन सोरेन जैसे सीनियर नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा में हैं. उन्हें इस पर पहल करनी चाहिए.रघुवर दास ने कहा कि अगर सोरेन परिवार से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाना मजबूरी है तो युवा तुर्क बसंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा मुख्यमंत्री बनाए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या से नेताओं में आक्रोश, कहा- राज्य में जज, वकील, व्यापारी, पत्रकार, नेता कोई सुरक्षित नहीं

'आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों पर हुआ अत्याचार'

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार हुआ है. 19 महीने के कार्यकाल में हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई है. राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति है. आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना हो रही है. इसलिए ऐसे अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.

रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री

रघुवर दास ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों से अपील करते हुए रघुवर दास ने कहा कि ऐसे अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को हटाए. ऐसी स्थिति में जिस सच के साथ स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने इस झारखंड का निर्माण किया था और जेएमएम भी इस राज्य के निर्माण के लिए आंदोलन करने की बात कह रही है झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को आगे आना चाहिए.

कड़िया मुंडा, बीजेपी नेता

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा के दिग्गज नेता कड़िया मुंडा का कहना है कि इस तरह के बयान संगठन के नहीं हैं बल्कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है. रघुवर दास शनिवार शाम पद्मविभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा ने मिलने उनके आवास पहुंचे थे यहां वे एक घंटा रुके और उनका हालचाल जाना. कुछ दिन पहले ही कड़िया मुंडा ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है.

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास(Raghuwar das) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बसंत सोरेन(Basant Soren) को झारखंड का मुख्यमंत्री(CM of Jharkhand) बनाना चाहिए. हेमंत सोरेन फ्लॉप मुख्यमंत्री हैं. पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को झारखंड मुक्ति मोर्चा तत्काल बाहर का रास्ता दिखाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा में कई विधायक ऐसे हैं जो लंबा राजनीतिक अनुभव रखते हैं. नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन सोरेन जैसे सीनियर नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा में हैं. उन्हें इस पर पहल करनी चाहिए.रघुवर दास ने कहा कि अगर सोरेन परिवार से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाना मजबूरी है तो युवा तुर्क बसंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा मुख्यमंत्री बनाए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या से नेताओं में आक्रोश, कहा- राज्य में जज, वकील, व्यापारी, पत्रकार, नेता कोई सुरक्षित नहीं

'आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासियों पर हुआ अत्याचार'

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार हुआ है. 19 महीने के कार्यकाल में हेमंत सरकार में सबसे ज्यादा आदिवासियों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई है. राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति है. आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना हो रही है. इसलिए ऐसे अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.

रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री

रघुवर दास ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों से अपील करते हुए रघुवर दास ने कहा कि ऐसे अक्षम और अनुभवहीन मुख्यमंत्री को हटाए. ऐसी स्थिति में जिस सच के साथ स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने इस झारखंड का निर्माण किया था और जेएमएम भी इस राज्य के निर्माण के लिए आंदोलन करने की बात कह रही है झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को आगे आना चाहिए.

कड़िया मुंडा, बीजेपी नेता

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा के दिग्गज नेता कड़िया मुंडा का कहना है कि इस तरह के बयान संगठन के नहीं हैं बल्कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है. रघुवर दास शनिवार शाम पद्मविभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा ने मिलने उनके आवास पहुंचे थे यहां वे एक घंटा रुके और उनका हालचाल जाना. कुछ दिन पहले ही कड़िया मुंडा ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.