रांची: केंद्र सरकार के 25 मई से अंतर्देशीय हवाई सेवा की शुरुआत करने और 1 जून से यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सख्त विरोध प्रकट किया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के पहले ही इन सेवाओं के शुरू होने पर विरोध जताते हुए कहा है कि लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति के बाद ही यह सेवा शुरू होनी चाहिए.
उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने से पहले रेल और हवाई सेवा के परिचालन का आंकलन करना चाहिए था. अब जबकि संपूर्ण देश में मजदूर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं और सरकार के निर्णय अनुसार 10 दिनों में 2,600 मजदूर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इससे लगभग 36 लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने घर लौटेंगे. ऐसी विषम परिस्थिति में राज्यों को विशेष तौर तैयारी करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार बिना राज्य सरकारों की सहमति से अगर रेल और हवाई परिचालन शुरू करेगी तो राज्यों में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. ऐसे में सामान्य रेल और हवाई परिचालन लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद और देश भर से प्रवासी मजदूरों और अन्य सभी लोगों के अपने मूल स्थान तक पहुंच जाने के बाद ही सामान्य परिवहन शुरू होने चाहिए.