ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सियासत, झामुमो का सिद्धू को सुझाव, भाजपा की रैली में कांग्रेस समर्थक भेजें और देश को गुमराह होने से बचाएं - झारखंड खबर

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर जमकर सियासत हो रही है. जेएमएम के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिखकर सलाह दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी की रैली में कांग्रेस के समर्थकों को भेजें और देश को गुमराह होने से बचाएं.

Supriyo Bhattacharya wrote a letter to Navjot Singh Sidhu
कोलाज इमेज
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:41 PM IST

रांची: पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाता जा रहा है. इस घटनाक्रम को लेकर हो रही राजनीति के अखाड़े में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी छलांग लगा दी है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिखकर ऐसा सुझाव दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

उन्होंने लिखा है कि पंजाब में आयोजित पीएम मोदी की चुनावी सभाओं में कम से कम 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजें ताकि भाजपा के नेता गण चुनाव प्रचार कर सकें. इसी तरह अमित शाह की चुनावी सभाओं में 3000, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाओं में 1000 और केंद्रीय मंत्रियों की चुनावी सभाओं में कम से कम 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जरूर सुनिश्चित कराएं. ऐसा करने पर ही देश को गुमराह होने से बचाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सिद्धू को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेता के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पंजाब के फिरोजपुर में राजकीय आयोजन के तहत एक चुनावी रैली भी थी. तीन काले कृषि कानून के खिलाफ एक साल तक चले आंदोलन और सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद उनका फिरोजपुर में कार्यक्रम था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम में करीब 70000 कुर्सियां बिछाई गई थी लेकिन 10% से भी कम लोगों की उपस्थिति थी. इसलिए प्रधानमंत्री जी को अपना कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है कि इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कैसे कहा गया.

झामुमो महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि साल 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह चक्रधरपुर में चुनावी सभा करने के लिए आए थे. लेकिन चुनावी कार्यक्रम में भीड़ नहीं उमड़ने पर उन्होंने रांची एयरपोर्ट पर 3 घंटे तक इंतजार किया था. उस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को झामुमो प्रत्याशी ने सवा बारह हजार वोट के अंतर से हराया था. इसलिए साफ है कि संभावित पराजय को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी देशवासियों को गुमराह करती रहती है.

रांची: पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला गरमाता जा रहा है. इस घटनाक्रम को लेकर हो रही राजनीति के अखाड़े में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी छलांग लगा दी है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिखकर ऐसा सुझाव दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

उन्होंने लिखा है कि पंजाब में आयोजित पीएम मोदी की चुनावी सभाओं में कम से कम 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजें ताकि भाजपा के नेता गण चुनाव प्रचार कर सकें. इसी तरह अमित शाह की चुनावी सभाओं में 3000, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाओं में 1000 और केंद्रीय मंत्रियों की चुनावी सभाओं में कम से कम 500 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति जरूर सुनिश्चित कराएं. ऐसा करने पर ही देश को गुमराह होने से बचाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सिद्धू को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेता के रूप में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पंजाब के फिरोजपुर में राजकीय आयोजन के तहत एक चुनावी रैली भी थी. तीन काले कृषि कानून के खिलाफ एक साल तक चले आंदोलन और सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद उनका फिरोजपुर में कार्यक्रम था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम में करीब 70000 कुर्सियां बिछाई गई थी लेकिन 10% से भी कम लोगों की उपस्थिति थी. इसलिए प्रधानमंत्री जी को अपना कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौटना पड़ा. उन्होंने मीडिया रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है कि इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कैसे कहा गया.

झामुमो महासचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि साल 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह चक्रधरपुर में चुनावी सभा करने के लिए आए थे. लेकिन चुनावी कार्यक्रम में भीड़ नहीं उमड़ने पर उन्होंने रांची एयरपोर्ट पर 3 घंटे तक इंतजार किया था. उस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को झामुमो प्रत्याशी ने सवा बारह हजार वोट के अंतर से हराया था. इसलिए साफ है कि संभावित पराजय को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी देशवासियों को गुमराह करती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.