ETV Bharat / state

झामुमो ने की सीएम के ऊपर तल्ख टिप्पणी, कहा- पहले गुरुजी पितातुल्य थे और अब गुरुघंटाल हो गए

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:39 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. बीजेपी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जहां एक ओर जनता तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना भी साध रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एक सभा में जेएमएम सुप्रीमो पर टिप्पणी किया था, जिसका जवाब जेएमएम प्रवक्ता ने जवाब दिया है.

सुप्रियो भट्टाचार्य

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऊपर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तल्ख टिप्पणी की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कपूत नहीं देखा जो अपने पिता को गुरु घंटाल बोले. भट्टाचार्य ने कहा कि पहले जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री पिता का दर्जा देते थे लेकिन अब सत्ता के नशे में वह उन्हें भी गुरु घंटाल कह रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के ऊपर शराब पिलाने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. हकीकत यह है कि झामुमो सुप्रीमो गुरु जी ने हमेशा से नशाखोरी करने के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा चाहे झारखंड आंदोलन की बात हो या महाजनी प्रथा के विरोध करने के बात गुरुजी हमेशा आगे रहकर इन सब चीजों का विरोध करते आए हैं.

सरकार खुद बेच रही शराब

झामुमो नेता ने कहा कि झींकपानी में अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि झामुमो ने दारू पिलाकर आदिवासी बहनों को विधवा बनाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने इस वक्तव्य पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, उन्हें कम से कम अपने इस आरोप के बदले एक परिवार को सार्वजनिक रूप से पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दो फाइनेशियल ईयर में मौजूदा सरकार ने खुद शराब बेची और यहां तक कि अपना एक ब्रांड भी इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नकली शराब कथित तौर पर जमकर बिकी और हातमा और डोरंडा में कई लोग मौत के शिकार भी हुए.

ये भी पढ़ें- JMM ने रघुवर दास को बताया छत्तीसगढ़ी, कहा- बाहरी मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं

जेपी पटेल पर दिया बयान

उन्होंने कहा कि मौजूदा कैबिनेट ने राजधानी में किराना दुकान में शराब बिक्री पर मंजूरी दे दी. भट्टाचार्य ने कहा कि मौजूदा सरकार को सामने आकर अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झामुमो से निलंबित पार्टी के मांडू से विधायक जेपी पटेल राह भटक गए हैं. यही वजह है कि उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं हो रही हैं.

रांचीः मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऊपर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तल्ख टिप्पणी की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कपूत नहीं देखा जो अपने पिता को गुरु घंटाल बोले. भट्टाचार्य ने कहा कि पहले जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री पिता का दर्जा देते थे लेकिन अब सत्ता के नशे में वह उन्हें भी गुरु घंटाल कह रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के ऊपर शराब पिलाने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. हकीकत यह है कि झामुमो सुप्रीमो गुरु जी ने हमेशा से नशाखोरी करने के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने कहा चाहे झारखंड आंदोलन की बात हो या महाजनी प्रथा के विरोध करने के बात गुरुजी हमेशा आगे रहकर इन सब चीजों का विरोध करते आए हैं.

सरकार खुद बेच रही शराब

झामुमो नेता ने कहा कि झींकपानी में अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि झामुमो ने दारू पिलाकर आदिवासी बहनों को विधवा बनाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने इस वक्तव्य पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, उन्हें कम से कम अपने इस आरोप के बदले एक परिवार को सार्वजनिक रूप से पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दो फाइनेशियल ईयर में मौजूदा सरकार ने खुद शराब बेची और यहां तक कि अपना एक ब्रांड भी इंट्रोड्यूस किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नकली शराब कथित तौर पर जमकर बिकी और हातमा और डोरंडा में कई लोग मौत के शिकार भी हुए.

ये भी पढ़ें- JMM ने रघुवर दास को बताया छत्तीसगढ़ी, कहा- बाहरी मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं

जेपी पटेल पर दिया बयान

उन्होंने कहा कि मौजूदा कैबिनेट ने राजधानी में किराना दुकान में शराब बिक्री पर मंजूरी दे दी. भट्टाचार्य ने कहा कि मौजूदा सरकार को सामने आकर अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झामुमो से निलंबित पार्टी के मांडू से विधायक जेपी पटेल राह भटक गए हैं. यही वजह है कि उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं हो रही हैं.

Intro:बाइट सुप्रियो भट्टाचार्य केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता झामुमो

रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऊपर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तल्ख टिप्पणी की है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा कपूत नहीं देखा जो अपने पिता को गुरु घंटाल बोले। भट्टाचार्य ने कहा कि पहले तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री पिता का दर्जा देते थे लेकिन अब सत्ता के नशे में वह उन्हें भी गुरु घंटाल कह रहे हैं। उन्होंने कहा हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के ऊपर शराब पिलाने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि झामुमो सुप्रीमो गुरु जी ने हमेशा से नशाखोरी करने के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने कहा चाहे झारखंड आंदोलन की बात हो या महाजनी प्रथा के विरोध करने के बात गुरुजी हमेशा आगे रहकर इन सब चीजों का विरोध करते आए हैं।


Body:झामुमो नेता ने कहा कि झींकपानी में अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि झामुमो ने दारू पिलाकर आदिवासी बहनों को विधवा बनाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने इस वक्तव्य पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए साथ ही उन्हें कम से कम अपने इस आरोप के बदले एक परिवार को सार्वजनिक रूप से पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि दो फाइनैंशल ईयर में मौजूदा सरकार ने खुद शराब बेची और यहां तक कि बाकायदा अपना एक ब्रांड भी इंट्रोड्यूस किया। इतना ही नहीं मौजूदा सरकार के कार्यकाल में नकली शराब कथित तौर पर जमकर बिकी और हातमा और डोरंडा में कई लोग मौत के शिकार भी हुए।


Conclusion:उन्होंने कहा कि मौजूदा कैबिनेट ने राजधानी में किराना दुकान में शराब बिक्री पर मंजूरी दे दी। भट्टाचार्य ने कहा कि मौजूदा सरकार को सामने आकर अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झामुमो से निलंबित पार्टी के मांडू से विधायक जे पी पटेल राह भटक गए हैं। यही वजह है कि उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं हो रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.