रांचीः झामुमो नेत्री डॉ. महुआ माजी ने शनिवार को अरगोड़ा क्रिकेट मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान डीपीएल में चयनित दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने बुके प्रदान कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राहुल मेहता भी उपस्थित थे. महुआ माझी ने कहा कि सरकार सभी वंचित वर्गों के समावेश के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ेंः ममता का मोदी पर हमला- बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे PM, यह आचार संहिता का उल्लंघन
दिव्यांगजनों के खेलकूद को प्रोत्साहन देने के लिए भी प्रयासरत है. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा IPL की तर्ज पर दुबई और शाहजहां में 7 से 16 अप्रैल तक DPL- दिव्यांग प्रीमीयर लीग में झारखंड के 4 खिलाड़ी मुकेश कंचन, वागीश त्रिपाठी , विशाल नायक और स्नेहशीष कर्मकार (राजू) के चयन पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.
चयनित खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विपुल गुप्ता, कोच रूपेश कुमार और अंजली कच्छप भी उपस्थित थीं. झामुमो नेत्री मांझी रांची विश्वविद्यालय वालीबॉल कोचिंग सेंटर में पहुंची. वहां करीब 40 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अभ्यासरत थे. वहां पहुंचकर उन्होंने सभी खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों से मुलाकात की तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी.
खिलाड़ियों की समस्या सुनीं
मांझी वहां करीब 1 घंटे तक रुकीं और खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखा एवं खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों से अभ्यास में होने वाली कठिनाइयों के संबंध में जानकारी ली और उसके निराकरण करने का भी वादा किया.
इस अवसर पर रांची जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, शेतांक सेन, सचिव, राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष, संजय ठाकुर, सह सचिव संजय कुमार, अमरजीत सिंह खरे, अजय झा, राजेश गुप्ता, राम सुधीर झा ,अजय किस्पोट्टा, राहुल मुण्डा एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के कार्यालय सचिव उत्तम राज एवं सेक्रेटरी इवेंट निशी कांत पाठक उपस्थित रहे.