रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. जेल प्रशासन की तरफ से केवल 3 लोगों से मिलने की अनुमति मिलती है.
RJD ने गठबंधन धर्म निभाया
इसी के मद्देनजर इस शनिवार लालू यादव से राज्य की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और जेएमएम की रांची से प्रत्याशी महुआ माजी मिलने पहुंची. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद महुआ माजी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है और राजद ने जिस तरह से गठबंधन का साथ निभाया है इसका धन्यवाद लालू यादव को देने पहुंची हूं.
गठबंधन की बनेगी सरकार
साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजे पर कहा कि सभी एग्जिट पोल अलग-अलग परिणाम दिखा रहे हैं, लेकिन अंतिम परिणाम 23 दिसंबर के बाद ही पता चलेगा. इतना तय है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
ये भी देखें- झारखंड विस चुनाव : अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 70.87प्रतिशत मतदान मतदान
कोर्ट के फैसले का सम्मान
वहीं, उन्होंने कहा कि लालू यादव भी गठबंधन की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं. बूटी मोड़ में हुई बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले पर आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने पर महुआ माजी ने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन जिस तरह का निर्णय लिया गया है इससे वैसे लोगों के मन में एक डर पैदा होगा जो लोग महिलाओं के प्रति हिंसा करने की सोचते हैं.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा के लिए मतदान संपन्न, पिछली बार से मतदान में एक प्रतिशत की गिरावट
BJP विज्ञापन की सरकार
महुआ माजी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 5 साल की सरकार विज्ञापन की सरकार थी. इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर था, लेकिन 23 दिसंबर के बाद झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे.