रांची: गुरुवार को JMM ने ट्वीट के जरिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि कोरोना की पहली आहट पर पिछले साल की तरह बाबूलाल जी ने अपने आप को घर में कैद कर लिया है. ऐसे में लगता है कि एकांतवास में रहने से इनका दिमागी संतुलन भी बिगड़ रहा है, जिसकी वजह से ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की होगी व्यवस्था, सीएम हेमंत ने दी जानकारी
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कसा तंज
बताते चलें कि बुधवार को बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन दूसरे राज्यों में भेजने की तैयारी हो चुकी है. ट्वीट में ये भी लिखा कि अपने राज्य में संसाधन मौजूद होते हुए भी प्रबंधन और समन्वय के अभाव में सरकार केवल बयानबाजी कर रही है. इसके अलावा रेमडेसिविर की खरीदारी में भी सरकार अभी टेंडर-टेंडर ही खेल रही है. थोड़ा संवेदनशील बनिए.
कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील
JMM ने कोरोना से देशभर में बिगड़ते हालातों को लेकर चिंता जताते हुए भी ट्वीट किया. जिसमें लिखा कि 3 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने राज्य में 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का निर्णय लिया है. आप सभी से अनुरोध है कि बिना जरूरी काम के अपने घरों से न निकलें. कोरोना के सभी नियमों का पालन करें. आप सुरक्षित रहें और अपने परिवारों को भी रखें.