रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. सुप्रियो ने कहा कि महंगाई जिस गति से बढ़ रही है, इसमें आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जल्द ही जोरदार आंदोलन करेगी. फिलहाल आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बजट सत्र में नई नियोजन नीति को पारित कराएगी हेमंत सरकार, रघुवर दास पर जमकर बरसे सुप्रियो भट्टाचार्य
दिन-ब-दिन बढ़ रही महंगाई
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई के तले आम जनता को दबा कर रखना चाहती है, ताकि जनता उनके खिलाफ कुछ न बोल सके, इस सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही कोई विजन है. इस वजह से दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ रही है और इस पर केंद्र का कोई कंट्रोल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन अब आम जनता उनकी मन की बात सुनने को तैयार नहीं है.
महंगाई के खिलाफ आंदोलन को लेकर झामुमो की रणनीति
पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्य पर केंद्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और आने वाले समय में भाजपा का यह नारा हो सकता है कि 'अबकी बार पेट्रोल-डीजल सौ के पार'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेंसेक्स में भी केंद्र सरकार खेल करती आ रही है और इसके खिलाफ जल्द ही जेएमएम आंदोलन करेगी. महंगाई के खिलाफ आंदोलन को लेकर झामुमो रणनीति तैयार कर रही है.
इसे भी पढ़ें- आम बजट पर JMM की प्रतिक्रिया, कहा- जनता के अरमानों पर पानी फेरा गया
प्रदेश भाजपा पर सुप्रियो का हमला
प्रदेश भाजपा पर भी सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधा है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में रही तब तक यहां के लोगों को धोखे में रखा गया. भाजपा की सरकार ने सिर्फ जुमला फेंका है, लेकिन रोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया गया. एक साथ हेमंत सरकार चार जेपीएससी आयोजित कर रही है. यह झामुमो के निश्चय पत्र का धोतक है. सरकार ने जो भी वादा किया है, उन तमाम वादों को हेमंत सरकार पूरा करेगी. 20 साल के लंबे इंतजार के बाद संथाल परगना के लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है. अब दुमका में हाईकोर्ट का बेंच स्थापित जल्द हो रहा है. जिससे वहां के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोर्ट कचहरी का चक्कर भी रांची आकर नहीं काटना पड़ेगा, मुख्यमंत्री इसे लेकर बधाई के पात्र हैं. वह जनता के उम्मीदों पर लगातार खरा उतर रहे हैं.
जेपीएससी परीक्षा का शुल्क किया गया कम
वहीं, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि परीक्षार्थियों की परेशानियों को देखते हुए इस सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग को निर्देश दिया था कि वह जेपीएससी के परीक्षा में परीक्षा शुल्क कम करें. इसी के तहत 100 और 50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.