रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा ने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका योगदान तमाड़ की जनता के लिए रहेगा. जीत के बाद सोमवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे विकास सिंह मुंडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वह मुद्दों की राजनीति करते है, इसका जनता ने समर्थन भी किया है.
ये भी देखें- 12 हजार वोट से आगे JVM प्रत्याशी बंधु तिर्की, कहा- बीजेपी को सत्ता से करना है बेदखल
वहीं, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से उनके प्रतिद्वंदी को लेकर कहा कि जनता हमेशा उनके साथ रही है और जनता भी नकारात्मक सोच रखने वालों के खिलाफ है. जिसकी वजह से वहां के लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि तमाड़ में और तेजी के साथ विकास का काम करेंगे और नकारात्मक सोच रखने वालों के सामने जनता की तरफ से दीवार की तरह खड़े रहेंगे.
वहीं, उन्होंने आजसू का दामन छोड़ जेएमएम में शामिल होने के फायदे के सवाल पर कहा कि वह हमेशा मुद्दों की राजनीति करते आये है और जो सच्चाई रहती है उसके साथ रहते है. यही वजह है कि वह जन मुद्दों को लेकर हमेशा खड़े रहे है.