रांचीः झारखंड विधानसभा भवन में आगजनी के मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आग लगने के 2 दिन हो जाने के बावजूद भी अभी तक किसी तरह की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार अधिकारियों को बचाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- पूर्व कृषि मंत्री ने चतरा में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- गैस बांटे हैं, फिर भी गैस ही मुख्यमंत्री को हराएग
सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बचा रही
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से शॉर्ट सर्किट का बहाना बनाकर सरकार बचना चाह रही है और बिना जांच कराए ही रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है. इससे यह साफ पता चल रहा है कि सरकार भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार और अपने मंत्रियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने दुमका में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आशियाने मारको और श्वेता भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सह वर्तमान झारखंड राज्य के मंत्री लुइस मरांडी के पक्ष में मतदाताओं को प्रत्यक्ष तौर पर प्रलोभन देकर प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को जेएमएम की ओर से की जाएगी.
सुप्रियो ने हैदराबाद गैंगरेप मामले में आरोपियों के एनकाउंटर को सही निर्णय बताया और कहा कि जेएमएम तेलंगना पुलिस के निर्णय के साथ है.