ETV Bharat / state

JMM का बीजेपी पर तंज, कहा- हेमंत सरकार के बेहतर काम से बौखला गई है भाजपा - JMM का बीजेपी पर हमला

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. झामुमो ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद इस सरकार ने एक साल के दौरान बेहतर काम किया है, जिससे विपक्षी पार्टियां बौखला गईं हैं.

jmm-attacked-bjp-in-ranchi
JMM का बीजेपी पर तंज
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:26 PM IST

रांची: राजधानी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद इस सरकार ने एक साल के दौरान बेहतर काम किया है और विपक्षी पार्टियां बौखला गईं हैं. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करवाया गया.

JMM का बीजेपी पर तंज

हत्या मामले पर विपक्षी पार्टियों की गंदी राजनीति
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार की शाम जो हुआ, वह जघन्य और शर्मनाक है. राजधानी के ओरमांझी में युवती की हत्या मामले पर विपक्षी पार्टियां जिस तरह से गंदी राजनीति कर रहीं हैं, यह कहीं से भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला हुआ है. इसमें शामिल लोगों के बचाव में लोग सामने आए हैं. यह लज्जित करने वाला है. जो भी गिरफ्तारियां हुई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की हैं.

ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी


बाबूलाल मरांडी पर हमला

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं, क्या वे भाजपा के लोग हैं. सुप्रियो ने कहा कि अगर पुलिस तत्पर नहीं होती है तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

इस घटना को कहीं ना कहीं सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, क्योंकि इस घटना में प्रदर्शनकारियों के साथ बैनर-पोस्टर, बैग सहित कई सामान जब्त किए गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये अपराधी किस्म के लोग हैं, इसलिए इन पर मुकदमा चलना गलत नहीं होगा. इसके बावजूद बाबूलाल मरांडी ऐसे लोगों के बचाव में बात कर रहे हैं, तो उनको शर्म आनी चाहिए.

सांसद समीर उरांव पर लगाए कई गंभीर आरोप

भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि पुलिस भाजपा नेताओं को पकड़ रहे हैं तो वहां प्रदर्शन करने वाले क्या भाजपा के नेता और कार्यकर्ता थे या फिर भारतीय जनता पार्टी के नजदीकी लोग हैं. भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का गला घोट रही है. लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है, लेकिन एक षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करवाना कहां तक सही है. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

रांची: राजधानी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद इस सरकार ने एक साल के दौरान बेहतर काम किया है और विपक्षी पार्टियां बौखला गईं हैं. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करवाया गया.

JMM का बीजेपी पर तंज

हत्या मामले पर विपक्षी पार्टियों की गंदी राजनीति
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सोमवार की शाम जो हुआ, वह जघन्य और शर्मनाक है. राजधानी के ओरमांझी में युवती की हत्या मामले पर विपक्षी पार्टियां जिस तरह से गंदी राजनीति कर रहीं हैं, यह कहीं से भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला हुआ है. इसमें शामिल लोगों के बचाव में लोग सामने आए हैं. यह लज्जित करने वाला है. जो भी गिरफ्तारियां हुई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की हैं.

ये भी पढ़े-शांति सभा को लेकर ग्रामीणों की तैयारियां पूरी, जनप्रतिनिधियों ने बताया गैर कानूनी


बाबूलाल मरांडी पर हमला

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिनके चेहरे सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं, क्या वे भाजपा के लोग हैं. सुप्रियो ने कहा कि अगर पुलिस तत्पर नहीं होती है तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

इस घटना को कहीं ना कहीं सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, क्योंकि इस घटना में प्रदर्शनकारियों के साथ बैनर-पोस्टर, बैग सहित कई सामान जब्त किए गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये अपराधी किस्म के लोग हैं, इसलिए इन पर मुकदमा चलना गलत नहीं होगा. इसके बावजूद बाबूलाल मरांडी ऐसे लोगों के बचाव में बात कर रहे हैं, तो उनको शर्म आनी चाहिए.

सांसद समीर उरांव पर लगाए कई गंभीर आरोप

भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि पुलिस भाजपा नेताओं को पकड़ रहे हैं तो वहां प्रदर्शन करने वाले क्या भाजपा के नेता और कार्यकर्ता थे या फिर भारतीय जनता पार्टी के नजदीकी लोग हैं. भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का गला घोट रही है. लोकतंत्र में सबको विरोध करने का अधिकार है, लेकिन एक षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करवाना कहां तक सही है. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.