रांची: बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासियों के जमीन खरीद-फरोख करने का आरोप लगाया है.इस मामले में पिछले दिनों बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को प्रतिवेदन भी सौंपा. इसे लेकर जेएमएम ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से झूठ और फरेब के आधार पर बीजेपी ने सोरेन परिवार पर आरोप लगाया है.
सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि अगर बीजेपी को लगता है कि हेमंत सोरेन सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं और आय से अधिक संपत्ति है तो बीजेपी सोरेन परिवार पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन पर लगाया गया आरोप सही होता तो बीजेपी सरकार में रहकर कार्रवाई करने से क्यों परहेज करती.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने जेएमएम की 'बदलाव महारैली' पर जताई खुशी, कहा- इससे डरेगी बीजेपी
जनता के कल्याण के लिए बनाई गई योजना
भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने जनता के कल्याण के लिए बनाई गई योजनाओं को भी चुनाव प्रचार में उपयोग करने का काम कर रही है. चुनाव से पहले बीजेपी लाभार्थी समागम का आयोजन कर लाभार्थियों को यह एहसास कराना चाह रही है कि जनता के कल्याण के लिए बनाई गई योजना जनता का हक नहीं बल्कि सरकार द्वारा जनता के लिए एहसान है. 19 अक्टूबर को जेएमएम द्वारा आयोजित बदलाव रैली को लेकर उन्होंने कहा कि रैली में आए लोगों की भीड़ को देख बीजेपी को दिन में भी तारे नजर आ रहे हैं और आंखों के सामने अंधेरा छा गया है.
ये भी पढ़ें-आजसू ने महागठबंधन और JMM पर बोला हमला, कहा- तार-तार हो जाएगा विपक्षी दल
जमीन खरीदने का आरोप
महासचिव ने बताया कि आगामी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जनता का आक्रोश देखने को मिलेगा और जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अतिव्यस्तता के कारण 20 अक्टूबर को राजद के जन आक्रोश रैली में हेमंत सोरेन नहीं पहुंच पाए. बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य सचिव के पास हेमंत सोरेन के खिलाफ सीएनटी एसपीटी एक्ट उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए प्रतिवेदन सौंपा था, जिसमें राज्यसभा सांसद समीर उरांव, बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश खिजड़ी और विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल थे.