ETV Bharat / state

झामुमो का पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर वार, कहा- गलत स्थानीय और नियोजन नीति का खामियाजा भुगत रहे युवा - झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता की

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर पूर्व की भाजपानीत रघुवर सरकार पर गलत स्थानीय नीति और नियोजन नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार की नीतियों का ही खामियाजा अब युवा भुगत रहे हैं

supriyo bhattachary
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:32 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर पूर्व की भाजपानीत रघुवर सरकार पर गलत स्थानीय नीति और नियोजन नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा युवा भुगत रहे हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि नियोजन और स्थानीय नीति के कारण शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है. रघुवर सरकार की गलती का खामियाजा हजारों शिक्षक भुगतने को विवश हैं. इस मामले को लेकर रघुवर दास के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने राज्यपाल तक को गुमराह किया है. राज्यपाल को अंधेरे में रखकर 14- 7 -2016 के दौरान रघुवर सरकार के कैबिनेट मंत्री अमर कुमार बावरी के अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नियोजन नीति की घोषणा कर दी गई. इस नीति से स्थानीयता के नाम पर यहां के नौजवान ठगे गए. ये भी पढ़ें-मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का लाया जा सकता है प्रस्ताव, जानिए किसने दिए संकेत

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस दौरान से 1985 की स्थानीय नीति का झारखंड मुक्ति मोर्चा विरोध कर रही है पर तत्कालीन सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए शिक्षकों की बहाली कर दी. अब इन हजारों शिक्षकों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए सिर्फ रघुवर दास सरकार जिम्मेदार है.

भाजपा अपनी ही गलत नीति पर मचा रही शोर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार की गलत नीति पर अब शोर मचा रही है. सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी और उनके आला नेताओं को माफी मांगने की जरूरत है. क्योंकि इस सरकार ने जो किया उसका परिणाम राज्य के लोग भुगत रहे हैं. पिछले 5 वर्षों में कई ऐसे निर्णय लिए गए जिनके कारण प्रदेश पीछे चला गया और आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक शोर मचा रहे हैं, जो सही नहीं है.

'रघुवर सरकार ने किया था पाप, हम धो रहे'

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर नियोजन नीति में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो सहायक पुलिसकर्मी आज आंदोलनरत हैं. यह भी रघुवर सरकार की गलत नीतियों के कारण है. उन्होंने कहा कि 'रघुवर सरकार के पाप' को वर्तमान राज्य सरकार को धोना पड़ रहा है.

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर पूर्व की भाजपानीत रघुवर सरकार पर गलत स्थानीय नीति और नियोजन नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा युवा भुगत रहे हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि नियोजन और स्थानीय नीति के कारण शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है. रघुवर सरकार की गलती का खामियाजा हजारों शिक्षक भुगतने को विवश हैं. इस मामले को लेकर रघुवर दास के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने राज्यपाल तक को गुमराह किया है. राज्यपाल को अंधेरे में रखकर 14- 7 -2016 के दौरान रघुवर सरकार के कैबिनेट मंत्री अमर कुमार बावरी के अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नियोजन नीति की घोषणा कर दी गई. इस नीति से स्थानीयता के नाम पर यहां के नौजवान ठगे गए. ये भी पढ़ें-मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का लाया जा सकता है प्रस्ताव, जानिए किसने दिए संकेत

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस दौरान से 1985 की स्थानीय नीति का झारखंड मुक्ति मोर्चा विरोध कर रही है पर तत्कालीन सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए शिक्षकों की बहाली कर दी. अब इन हजारों शिक्षकों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए सिर्फ रघुवर दास सरकार जिम्मेदार है.

भाजपा अपनी ही गलत नीति पर मचा रही शोर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा अपनी सरकार की गलत नीति पर अब शोर मचा रही है. सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच भारतीय जनता पार्टी और उनके आला नेताओं को माफी मांगने की जरूरत है. क्योंकि इस सरकार ने जो किया उसका परिणाम राज्य के लोग भुगत रहे हैं. पिछले 5 वर्षों में कई ऐसे निर्णय लिए गए जिनके कारण प्रदेश पीछे चला गया और आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक शोर मचा रहे हैं, जो सही नहीं है.

'रघुवर सरकार ने किया था पाप, हम धो रहे'

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर नियोजन नीति में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो सहायक पुलिसकर्मी आज आंदोलनरत हैं. यह भी रघुवर सरकार की गलत नीतियों के कारण है. उन्होंने कहा कि 'रघुवर सरकार के पाप' को वर्तमान राज्य सरकार को धोना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.