रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तमाम राजनीतिक पार्टियों से कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) को लेकर जागरुकता बढ़ाने की अपील की है. इसके साथ ही सबको वैक्सीन लगे इसे सुनिश्चित करने को लेकर तमाम लोगों से मदद का आग्रह किया है. उन्होंने अपील की कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ता भी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बढ़-चढ़कर जागरुकता अभियान चलाएं और कोई भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से न छूटे, इसे लेकर निगरानी रखें.
इसे भी पढ़ें- सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा पिछले सात वर्षों में देश हुआ कंगाल, यही मोदी सरकार की उपलब्धि
सभी लगवाएं टीका
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ तमाम समाजिक कार्यकर्ता भी पहले खुद कोरोना का टीका लगवाएं. इसके बाद आम लोगों को टीकाकरण के प्रति बढ़-चढ़कर जागरूक करें. कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर राज्य सरकार की ओर से भले ही छूट दे दी जाए. लेकिन हर आम लोग अपने स्तर पर अपने आप को लॉकडाउन ही रखें. सामाजिक दूरी का पालन करें .
गाइडलाइन का करें पालन
कोरोना महामारी को लेकर जो गाइडलाइन जारी है, जो सुरक्षात्मक कदम उठाना है, उन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखें. आम लोग जब बाजार जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर उपाय करें. उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते. वैसे लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.