रांचीः राजधानी रांची के हिंद पीढ़ी इलाके में झारखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा हिंद पीढ़ी इलाके में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है. महिला में कोरोना पॉजिटिव के केस की पुष्टि होने के बाद महिला से जुड़ी जगह और लोगों को चिन्हित कर क्वारेंटीन करने की कार्रवाई की जा रही है.
संक्रमण को रोकने के लिए बनाया गया चार्ट
रांची के सिविल सर्जन वी.बी प्रसाद ने बताया कि संक्रमित महिला जिस इलाके में रहती थी, उस इलाके के आसपास 3 किलोमीटर एरिया तक रहने वाले लोगों का स्क्रीनिंग किया जाएगा और उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं 7 किलोमीटर तक के एरिया को बफर जोन घोषित किया जा रहा है जिसमें किसी भी बाहरी लोगों को उस एरिया में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं पिछले कुछ दिनों में जिन-जिन इलाकों से वह संक्रमित महिला गुजरी है उस इलाके को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रशासन सतर्क
महिला को सोमवार से ही खेलगांव में बने कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जबकि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित महिला को देर रात रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बने कोरोना सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसका समुचित इलाज किया जा रहा है.
झारखंड में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सारी परिस्थितियों की जानकारी ली. इसके अलावा हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.
वहीं बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मास्क, सैनिटाइजर और पर्सेनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है. बता दें कि मंगलवार को रिम्स में कुल 17 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए ली गई थी, जिसमें देर शाम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी.
जबकि मंगलवार के सैंपल कलेक्शन के साथ रिम्स से कुल 162 संदिग्धों का सैंपल लिया गया है, जिसमें एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है बाकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे राज्य के मरीजों की सूची मंगलवार को नहीं जारी की गई जो कि बुधवार को अब बताई जाएगी.