रांची. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सोमवार को कहा कि देश में निष्पक्ष चुनाव जरूरी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस अब फेसबुकजैसी विदेशी कंपनी के साथ मिलकर देश के जनमत और चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जो देश के लिये ख़तरनाक है. इसके अलावा युवा कांग्रेस के नेताओं ने फेसबुक से भी कई सवाल पूछे.
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने फेसबुक से सवाल पूछा कि क्या वह बीजेपी की ट्रोल आर्मी को सपोर्ट करता है. क्या फेसबुकको सत्ताधारी पार्टी के रिश्ता रखने वाले को पालिसी हेड बनाना चाहिए? उन्होंने मांग की कि फेसबुक सत्ताधारी भाजपा के फायदे के लिए अपनी कंपनी में किए जा रहे इस जोड़-तोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक और आपराधिक कार्रवाई करे. साथ ही संसदीय समिति भाजपा और फेसबुक के बीच इस अपवित्र गठजोड़ पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे.
उन्होंने सत्ताधारी भाजपा से इस मसले पर स्पष्टीकरण की भी मांग की और कहा कि फेसबुस से संबंध पर उसे देश की जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वंही झारखंड युवा कांग्रेस के प्रवक्ता उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार देश में लगातार लोकतंत्र का दमन कर रही है और अपने फायदे के लिए फेसबुकऔर व्हाट्स एप के जरिये सांप्रदायिकता का प्रोपेगेंडा चला रही है. असहमति की आवाज के लिए देश में स्थान सिकुड़ता जा रहा है.
यह है आरोप
दरअसल भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा है कि वॉल स्ट्रीट जनरल ने फेसबुक के एक इनसाइडर के हवाले से यह खुलासा किया है कि फेसबुक की इंडिया पॉलिसी हेड ने भाजपा के नफरती एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी की आंतरिक कंटेंट रिव्यू प्रोसेस में दखल दिया और तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह को फेसबुकपर बैन नहीं करने दिया. राजा सिंह की पोस्ट सांप्रदायिक होने का आरोप है.