ETV Bharat / state

पहलवानी में भी अब झारखंड के नाम का बजा डंका, विश्व चैंपियनशिप में चंचला का चयन

खेल में अब झारखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं. पहले हॉकी में निक्की और सलीमा ने कमाल किया. उनका चयन भारतीय टीम में ओलंपिक के लिए हुआ है और अब रांची की चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. ईटीवी भारत की टीम के साथ चंचला ने बातचीत में बताया कि कैसे उसने दूसरे खिलाड़ियों को मात दी.

ranchi
विश्व चैंपियनशिप में चंचला का चयन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:56 PM IST

रांची: राजधानी के ओरमांझी की खिलाड़ी चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. दिल्ली में आयोजित चयन ट्रायल में हिस्सा लेने के बाद वह बुधवार को रांची लौटी हैं. रांची रेलवे स्टेशन के अलावा चंचला का स्वागत हॉकी-कुश्ती स्टेडियम और जेएसएसपीएस प्रशिक्षण सेंटर में भी भव्य तरीके से किया गया. ईटीवी भारत की टीम के साथ चंचला ने खास बातचीत करते हुए अपनी मेहनत और उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की है.

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक के लिए निक्की प्रधान-सलीमा टेटे का चयन, प्रदेश में खुशी की लहर

कई खेलों में झारखंड की बेटियों का कमाल

झारखंड की बेटियां हमेशा ही देश का नाम रोशन करती रही हैं. हॉकी हो, आर्चरी हो या फिर कोई दूसरा गेम, सभी खेलों में यहां की महिला खिलाड़ी बेहतर स्थिति में हैं. वहीं अब तो पहलवानी में भी झारखंड की बेटियां दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी पछाड़ रही हैं. दरअसल जेएसएसपीएस (JSSPS) की प्रशिक्षु खिलाड़ी चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है.

देखें पूरी खबर

15 वर्षीय चंचला झारखंड की पहली पहलवान है. जो विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है. हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई तक सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होगा. भारतीय कुश्ती टीम भी इसका हिस्सा है, झारखंड की चंचला भारतीय कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.

कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह हुए भावुक

हॉकी झारखंड सह कुश्ती झारखंड के कार्यालय में जैसे ही चंचला पहुंची. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने उसे गोद में उठाकर अभिवादन किया. भोला नाथ सिंह ने कहा कि इस बच्ची को अपने बच्चे की तरह कुश्ती झारखंड ने पाला है और इस बच्ची ने आज एक अभिभावक का मान बढ़ाया है. इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ था ट्रायल

दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था. उस ट्रायल में चंचला का प्रदर्शन अन्य राज्यों के पहलवानों से बेहतर रहा. झारखंड कुश्ती संघ की भी कड़ी मेहनत इसमें रही. जेएसएसपीएस(JSSPS) के प्रशिक्षकों के साथ-साथ झारखंड कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने इस खिलाड़ी को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

ओरमांझी की रहने वाली है चंचला, माता- पिता हैं किसान

चंचला ओरमांझी में रहती हैं. उनके माता-पिता पेशे से किसान हैं. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कुश्ती झारखंड के पदाधिकारियों और जेएसएसपीएस(JSSPS) की ओर से चंचला को आर्थिक मदद के साथ साथ हर तरह की मदद दी गई. चंचला ने भी कुश्ती झारखंड और जेएसएसपीएस(JSSPS) को निराश नहीं किया. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह कहते हैं कि आने वाले समय में झारखंड से कुश्ती से जुड़े खिलाड़ी ओलंपिक में जाएंगे. चंचला जैसे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं और आने वाला कल भारत और झारखंड का होगा.

रांची: राजधानी के ओरमांझी की खिलाड़ी चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. दिल्ली में आयोजित चयन ट्रायल में हिस्सा लेने के बाद वह बुधवार को रांची लौटी हैं. रांची रेलवे स्टेशन के अलावा चंचला का स्वागत हॉकी-कुश्ती स्टेडियम और जेएसएसपीएस प्रशिक्षण सेंटर में भी भव्य तरीके से किया गया. ईटीवी भारत की टीम के साथ चंचला ने खास बातचीत करते हुए अपनी मेहनत और उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की है.

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक के लिए निक्की प्रधान-सलीमा टेटे का चयन, प्रदेश में खुशी की लहर

कई खेलों में झारखंड की बेटियों का कमाल

झारखंड की बेटियां हमेशा ही देश का नाम रोशन करती रही हैं. हॉकी हो, आर्चरी हो या फिर कोई दूसरा गेम, सभी खेलों में यहां की महिला खिलाड़ी बेहतर स्थिति में हैं. वहीं अब तो पहलवानी में भी झारखंड की बेटियां दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों को भी पछाड़ रही हैं. दरअसल जेएसएसपीएस (JSSPS) की प्रशिक्षु खिलाड़ी चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है.

देखें पूरी खबर

15 वर्षीय चंचला झारखंड की पहली पहलवान है. जो विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है. हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई तक सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होगा. भारतीय कुश्ती टीम भी इसका हिस्सा है, झारखंड की चंचला भारतीय कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.

कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह हुए भावुक

हॉकी झारखंड सह कुश्ती झारखंड के कार्यालय में जैसे ही चंचला पहुंची. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने उसे गोद में उठाकर अभिवादन किया. भोला नाथ सिंह ने कहा कि इस बच्ची को अपने बच्चे की तरह कुश्ती झारखंड ने पाला है और इस बच्ची ने आज एक अभिभावक का मान बढ़ाया है. इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ था ट्रायल

दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था. उस ट्रायल में चंचला का प्रदर्शन अन्य राज्यों के पहलवानों से बेहतर रहा. झारखंड कुश्ती संघ की भी कड़ी मेहनत इसमें रही. जेएसएसपीएस(JSSPS) के प्रशिक्षकों के साथ-साथ झारखंड कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने इस खिलाड़ी को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

ओरमांझी की रहने वाली है चंचला, माता- पिता हैं किसान

चंचला ओरमांझी में रहती हैं. उनके माता-पिता पेशे से किसान हैं. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कुश्ती झारखंड के पदाधिकारियों और जेएसएसपीएस(JSSPS) की ओर से चंचला को आर्थिक मदद के साथ साथ हर तरह की मदद दी गई. चंचला ने भी कुश्ती झारखंड और जेएसएसपीएस(JSSPS) को निराश नहीं किया. कुश्ती झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह कहते हैं कि आने वाले समय में झारखंड से कुश्ती से जुड़े खिलाड़ी ओलंपिक में जाएंगे. चंचला जैसे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं और आने वाला कल भारत और झारखंड का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.