रांचीः रांची सहित राज्य के 24 में से 20 जिलों में वज्रपात तथा तेज हवा के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट मौसम केंद्र रांची ने जारी किया है. अपने तात्कालिक मौसम चेतावनी में मौसम केंद्र ने अगले एक से तीन घंटे के अंदर मेघगर्जन, तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) के साथ साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही ओलावृष्टि की ही चेतावनी दी है. इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकती है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Weather Updates: झारखंड में अलनीनो का प्रभाव, वज्रपात और लू को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्टः गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले के लिए मौसम केंद्र रांची ने अलर्ट जारी किया है. वहीं गुमला, खेती, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए ही कोई चेतावनी नहीं दी है.
पिछले 24 घंटे में राज्य में हुई छिटपुट बारिशः मौसम केंद्र रांची के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई इलाकों हल्की बारिश हुई है. गरज और वज्रपात के साथ सबसे अधिक 11.1 MM बारिश पश्चिम सिंहभूम में रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान चाईबासा में 36℃ तथा न्यूनतम तापमान सिमडेगा का 16.3℃ रिकॉर्ड किया गया.
कैसा रहेगा अगले पांच दिनों में रांची का मौसम: वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 10 और 11 मार्च को राज्य के कई जिलों में थंडरिंग के साथ हल्की
बारिश होगी. 12 और 13 मार्च को दक्षिणी झारखंड 11 में आंशिक बादल के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. 14 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. 15 मार्च से एक बार फिर राज्य में प्री मॉनसून सिस्टम बनेगा तथा राज्य में थंडर स्ट्रोम, लाइटनिंग के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान प्रभावित जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा का झोंका भी चलेगा.
क्या कहा मौसम वैज्ञानिक, अभिषेक आनंद नेः मौसम केंद्र रांची के वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद. मौसम के बदलते मिजाज के बारे में बताया है. कहा कि पिछले तीन दिनों से लगातार राजधानी रांची में मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा है. दिन के दूसरे पहर में प्री मॉनसून के सिस्टम बनने की वजह से आसमानमे बादल बनने के साथ-साथ मेघगर्जन, तेज हवा और कहीं कहीं वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो रही है. अगले 13 मार्च तक इसी तरह का मौसम राज्य में रहेगा. तापमान में कोई खास अंतर नहीं आएगा.