रांचीः नीति आयोग के साथ राज्य सरकार की होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. झारखंड मंत्रालय में 12 जुलाई को यह बैठक दिन के 12.30 बजे से होगी. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के आला अधिकारियों के साथ नीति आयोग के समक्ष कई मांग रखने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- नीति आयोग की टीम का झारखंड दौरा, 12 जुलाई को प्रोजेक्ट भवन में होगी बैठक
झारखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं के केंद्रांश की राशि का भुगतान से लेकर कोल रॉयल्टी पर भी चर्चा होने की संभावना है. पिछले दिनों मनरेगा की लंबित राशि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नाराजगी जता चुके हैं. केंद्र द्वारा समय पर भुगतान नहीं होने की वजह से लाभुकों को हो रही परेशानी को लेकर राज्य सरकार नीति आयोग को अवगत करायेगा. इसके अलावा जलापूर्ति योजना, स्वर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना की लंबित राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना,रेल परियोजना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.
नीति आयोग की टीम मंगलवार शाम पहुंचेगी रांचीः झारखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा को लेकर नीति आयोग की टीम मंगलवार शाम तक रांची पहुंच जायेगी. नीति आयोग की एक टीम अपराह्न 3.45 बजे रांची पहुंचेगी. जिसमें नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल, अमृत पॉल कौर, वरीय सलाहकार नीरज सिन्हा, डॉ. अशोक ए. सोनकुसरे, डॉ. थ्यागराजू, सुमन सौरभ, नमन अग्रवाल और एसजी शिंदे शामिल हैं. वहीं आयोग की दूसरी टीम शाम 7.45 बजे रांची पहुंचेगी. जिसमें नीति आयोग के कृषि क्षेत्र के वरीय सलाहकार डॉ. नीलम पटेल शामिल हैं.
दो दिवसीय इस दौरे में नीति आयोग की टीम जहां राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी. वहीं क्षेत्र भ्रमण कर अधिकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को भी जानने का प्रयास करेंगे. इससे पहले नीति आयोग की टीम पिछले साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में झारखंड दौरे पर आई थी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से झारखंड में चल रहे कई परियोजनाओं की समीक्षा की गई थी.