ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें. हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक खत्म, 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मनोज कुमार बने झारखंड के नए जेल आईजी, दो आईएएस अधिकारियों का तबादला, उमस भरी गर्मी के बाद रांची सहित कई इलाकों में हुई बारिश, इन जिलों में वज्रपात की आशंका, 36 प्रवासी महिलाओं की सीएम की पहल के बाद घर वापसी, लॉकडाउन में चेन्नई में फंसी थीं, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

TOP- 10 7 PM
टॉप-10 7PM
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:52 PM IST

  • हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक खत्म, 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कोविड-19 से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला लिया गया है. रिम्स के डॉक्टरों के पे रिविजन को भी हेमंत कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

  • मनोज कुमार बने झारखंड के नए जेल आईजी, दो आईएएस अधिकारियों का तबादला

झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मनोज कुमार को झारखंड का नया जेल आईजी बनाया गया है साथ ही आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

  • उमस भरी गर्मी के बाद रांची सहित कई इलाकों में हुई बारिश, इन जिलों में वज्रपात की आशंका

झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रांची सहित कई स्थानों पर आज बारिश देखने को मिल रही है. लोगों को उमस भरी गर्मी से फिलहाल निजात मिल गई है.

  • कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर नीति बनाए जाने और भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

  • चिराग तले अंधेरा! स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज, 134 लोगों की गई है जान

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता(banna gupta) के गृह क्षेत्र कदमा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. इस क्षेत्र में कोरोना से 134 लोगों की जान गई है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी लोगों में नाराजगी है.

  • 36 प्रवासी महिलाओं की सीएम की पहल के बाद घर वापसी, लॉकडाउन में चेन्नई में फंसी थीं

सीएम हेमंत सोरेन की पहल के चलते चेन्नई में लॉकडाउन के कारण फंसी 36 महिलाओं की घर वापसी हो गई है. ये सभी महिलाएं दुमका की रहने वाली हैं जो चेन्नई में सिलाई का काम रहीं थीं. सभी को पहले एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद लाने के बाद बस से दुमका रवाना कर दिया गया है.

  • भूपेंद्र यादव के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-सरकार के अच्छे कार्यों को पचा नहीं पा रही भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सरकार के अच्छे कार्यों को भाजपा पचा नहीं पा रही है. भूपेंद्र यादव ने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया था.

  • आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, जानिये फिर क्या हुआ

धनबाद में लोगों ने आपत्तिजनक हालत में प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

  • जूही चावला की 5G संबंधी याचिका खारिज, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5जी नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है. साथ ही जूही पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान को लेकर पार्टी और पंजाब सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना संक्रमण के दौर में टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक के मैनेटमेंट को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और राहुल गांधी पर भी हमला बोला है.

  • हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक खत्म, 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कोविड-19 से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला लिया गया है. रिम्स के डॉक्टरों के पे रिविजन को भी हेमंत कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री मौजूद रहे.

  • मनोज कुमार बने झारखंड के नए जेल आईजी, दो आईएएस अधिकारियों का तबादला

झारखंड सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें मनोज कुमार को झारखंड का नया जेल आईजी बनाया गया है साथ ही आईएएस भुवनेश प्रताप सिंह को अगले आदेश तक परियोजना निदेशक झारखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.

  • उमस भरी गर्मी के बाद रांची सहित कई इलाकों में हुई बारिश, इन जिलों में वज्रपात की आशंका

झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रांची सहित कई स्थानों पर आज बारिश देखने को मिल रही है. लोगों को उमस भरी गर्मी से फिलहाल निजात मिल गई है.

  • कांग्रेस की वैक्सीन पॉलिटिक्स, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर नीति बनाए जाने और भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

  • चिराग तले अंधेरा! स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज, 134 लोगों की गई है जान

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता(banna gupta) के गृह क्षेत्र कदमा में सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. इस क्षेत्र में कोरोना से 134 लोगों की जान गई है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी लोगों में नाराजगी है.

  • 36 प्रवासी महिलाओं की सीएम की पहल के बाद घर वापसी, लॉकडाउन में चेन्नई में फंसी थीं

सीएम हेमंत सोरेन की पहल के चलते चेन्नई में लॉकडाउन के कारण फंसी 36 महिलाओं की घर वापसी हो गई है. ये सभी महिलाएं दुमका की रहने वाली हैं जो चेन्नई में सिलाई का काम रहीं थीं. सभी को पहले एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद लाने के बाद बस से दुमका रवाना कर दिया गया है.

  • भूपेंद्र यादव के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-सरकार के अच्छे कार्यों को पचा नहीं पा रही भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सरकार के अच्छे कार्यों को भाजपा पचा नहीं पा रही है. भूपेंद्र यादव ने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया था.

  • आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, जानिये फिर क्या हुआ

धनबाद में लोगों ने आपत्तिजनक हालत में प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. समाजसेवी सोनी सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

  • जूही चावला की 5G संबंधी याचिका खारिज, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला द्वारा 5जी नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है. साथ ही जूही पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान को लेकर पार्टी और पंजाब सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना संक्रमण के दौर में टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक के मैनेटमेंट को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और राहुल गांधी पर भी हमला बोला है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.