ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेगी ऑनलाइन एग्जाम, तैयारियां पूरी - झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी न्यूज

झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतिस सेमेस्टर के मूल्यांकन के लिए असाइनमेंट आधारित परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की योजना बनाई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना महामारी की इस कठिन घड़ी में ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी.

jharkhand technical university will take online exam in ranchi
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:20 AM IST

रांची: झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतिस सेमेस्टर के मूल्यांकन के लिए असाइनमेंट आधारित परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की योजना बनाई है. जहां पर विद्यार्थियों को अपने असाइनमेंट पूरे करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. ये ऑनलाइन परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगी.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते कालूबथान ओपी का एएसआई गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

ऑनलाइन मोड पर होगी सारी प्रक्रिया

कोरोना महामारी की इस कठिन घड़ी में देशभर के विश्वविद्यालयों की नियमित परीक्षाएं विलंबित हो चुकी हैं. ऐसे में ऑनलाइन मोड में परीक्षा का मूल्यांकन ही आकलन का सही माध्यम है. झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची जिसके साथ झारखंड प्रदेश के सभी तकनीकी शिक्षा के आयाम जुड़े हुए हैं, जिसमें डिप्लोमा डिग्री, इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और फार्मेसी की पढ़ाई शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे कठिन समय में परीक्षाओं के आयोजन के लिए समय से निर्णय न लेने की स्थिति में परीक्षाओं का विलंबित होना नए सत्र के संचालन के लिए मुसीबत बनेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने ये निर्णय किया है कि असाइनमेंट आधारित और सेमेस्टर मूल्यांकन की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को निर्धारित प्रश्नपत्र लिखित रूप से जमा करने के लिए 24 घंटे की समय अवधि दी जाएगी. जिस दौरान विद्यार्थी अपने प्रश्नपत्र को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत परीक्षा फार्म भरने से लेकर परीक्षा देने और मूल्यांकन तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी.

परीक्षा की तिथि

कुलपति ने आगे बताया कि बीटेक कोर्स की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो रही है, बीटेक थर्ड सेमेस्टर की 1 मई से और बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर की 15 मई से प्रारंभ होगी. विश्वविधलाय की तरफ से मूल्यांकन समिति का निर्धारण भी किया जा चुका है जो बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर विजय पांडे के नेतृत्व में बनी है, जिसमें सदस्य के रूप में डॉ राजेश तिवारी, डॉ दीपक वर्मा, डॉ अरविंद कुमार और डॉ रत्नाकर दास होंगे. साथ ही विभिन्न सेमेस्टर के लिए अलग-अलग समितियां बनी हैं, जिसमें डिप्लोमा के पांचवे सेमेस्टर के लिए डॉ. उमेश कुमार, तृतीय सेमेस्टर के लिए अयोध्या कुमार और विष्णु चट्टोपाध्याय और फर्स्ट सेमेस्टर के लिए विष्णु चट्टोपाध्याय, मंदिरा चटर्जी इन गतिविधियों का संचालन करेंगे.

तमाम जानकारी वेबसाइट पर

परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधा अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक अनुदेशकों की दो प्रतियां तैयार की गईं हैं. प्रथम प्रति संबंधित कॉलेज के लिए और दूसरी विद्यार्थियों के लिए. परीक्षा की समय सारणी और आवश्यक निर्देश विद्यार्थी JUT की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कॉलेज दो नोडल ऑफिसर निर्धारित करेंगे, जो विश्वविद्यालय से विमर्श के आलोक में काम करेंगे. ये नोडल ऑफिसर सेंटर इंचार्ज के रूप में काम करेंगे और कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को समुचित रूप से संचालित करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण में भी सहयोग करेंगे. किसी प्रकार की असुविधा के मामले में नोडल ऑफिसर विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित अपेक्स कमेटी से मार्गदर्शन लेंगे.


सहायक टीम का गठन

कॉलेज को ये निर्धारित करना होगा कि कोविड के नियमों का अनुपालन करते हुए पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाए. कुलपति ने विश्वविद्यालय स्तर पर एक संचालन समिति का निर्माण भी किया है, जिसमें प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ कुणाल कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक राजदेव कुमार और लाइजन ऑफिसर डॉक्टर अरुण केशव पूरी ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया को संपादित कराने में सहयोग करेंगे.

रांची: झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अंतिस सेमेस्टर के मूल्यांकन के लिए असाइनमेंट आधारित परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की योजना बनाई है. जहां पर विद्यार्थियों को अपने असाइनमेंट पूरे करने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. ये ऑनलाइन परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगी.

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते कालूबथान ओपी का एएसआई गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

ऑनलाइन मोड पर होगी सारी प्रक्रिया

कोरोना महामारी की इस कठिन घड़ी में देशभर के विश्वविद्यालयों की नियमित परीक्षाएं विलंबित हो चुकी हैं. ऐसे में ऑनलाइन मोड में परीक्षा का मूल्यांकन ही आकलन का सही माध्यम है. झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची जिसके साथ झारखंड प्रदेश के सभी तकनीकी शिक्षा के आयाम जुड़े हुए हैं, जिसमें डिप्लोमा डिग्री, इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और फार्मेसी की पढ़ाई शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे कठिन समय में परीक्षाओं के आयोजन के लिए समय से निर्णय न लेने की स्थिति में परीक्षाओं का विलंबित होना नए सत्र के संचालन के लिए मुसीबत बनेगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने ये निर्णय किया है कि असाइनमेंट आधारित और सेमेस्टर मूल्यांकन की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को निर्धारित प्रश्नपत्र लिखित रूप से जमा करने के लिए 24 घंटे की समय अवधि दी जाएगी. जिस दौरान विद्यार्थी अपने प्रश्नपत्र को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत परीक्षा फार्म भरने से लेकर परीक्षा देने और मूल्यांकन तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी.

परीक्षा की तिथि

कुलपति ने आगे बताया कि बीटेक कोर्स की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हो रही है, बीटेक थर्ड सेमेस्टर की 1 मई से और बीटेक फर्स्ट सेमेस्टर की 15 मई से प्रारंभ होगी. विश्वविधलाय की तरफ से मूल्यांकन समिति का निर्धारण भी किया जा चुका है जो बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर विजय पांडे के नेतृत्व में बनी है, जिसमें सदस्य के रूप में डॉ राजेश तिवारी, डॉ दीपक वर्मा, डॉ अरविंद कुमार और डॉ रत्नाकर दास होंगे. साथ ही विभिन्न सेमेस्टर के लिए अलग-अलग समितियां बनी हैं, जिसमें डिप्लोमा के पांचवे सेमेस्टर के लिए डॉ. उमेश कुमार, तृतीय सेमेस्टर के लिए अयोध्या कुमार और विष्णु चट्टोपाध्याय और फर्स्ट सेमेस्टर के लिए विष्णु चट्टोपाध्याय, मंदिरा चटर्जी इन गतिविधियों का संचालन करेंगे.

तमाम जानकारी वेबसाइट पर

परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधा अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक अनुदेशकों की दो प्रतियां तैयार की गईं हैं. प्रथम प्रति संबंधित कॉलेज के लिए और दूसरी विद्यार्थियों के लिए. परीक्षा की समय सारणी और आवश्यक निर्देश विद्यार्थी JUT की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कॉलेज दो नोडल ऑफिसर निर्धारित करेंगे, जो विश्वविद्यालय से विमर्श के आलोक में काम करेंगे. ये नोडल ऑफिसर सेंटर इंचार्ज के रूप में काम करेंगे और कॉलेज में होने वाली परीक्षाओं को समुचित रूप से संचालित करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण में भी सहयोग करेंगे. किसी प्रकार की असुविधा के मामले में नोडल ऑफिसर विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित अपेक्स कमेटी से मार्गदर्शन लेंगे.


सहायक टीम का गठन

कॉलेज को ये निर्धारित करना होगा कि कोविड के नियमों का अनुपालन करते हुए पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाए. कुलपति ने विश्वविद्यालय स्तर पर एक संचालन समिति का निर्माण भी किया है, जिसमें प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ कुणाल कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक राजदेव कुमार और लाइजन ऑफिसर डॉक्टर अरुण केशव पूरी ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया को संपादित कराने में सहयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.