ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पहुंचे रांची, कहा- गठबंधन में एक-दूसरे का साथ जरूरी - Jharkhand news

झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे हैं. झारखंड में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections in Jharkhand) में प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से वे नाराज दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि जब गाड़ी चलती है तो एक-दूसरे का हाथ पकड़ना जरूरी होता है.

jharkhand-state-incharge-avinash-pandey-reached-ranchi
झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे
author img

By

Published : May 31, 2022, 11:03 AM IST

Updated : May 31, 2022, 11:14 AM IST

रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव की आपाधापी के बीच कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Jharkhand state incharge Avinash Pandey) रांची पहुंचे. राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में जेएमएम के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के चेहरे पर नाराजगी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रांची, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तय किया था कि गठबंधन के नेताओं के साथ बैठकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि वह रांची पहुंचे हैं रांची में भी पार्टी के कई कार्यक्रम हैं उसमें शामिल होने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. पिछले दिनों गठबंधन की तरफ से जेएमएम के प्रत्याशी महुआ माजी के उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ यह सुझाव दिया गया था कि गठबंधन की सरकार है तो यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में उतारा जाए. क्योंकि पिछली बार राज्यसभा चुनाव में जेएमएम के प्रत्याशी को राज्यसभा तक पहुंचाया गया था.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे

आगे उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार के सहयोग से कांग्रेस को राज्यसभा तक पहुंचाने का विचार था. लेकिन अब जब मुख्यमंत्री की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गयी है तो हम उनका सम्मान करते हैं. गठबंधन के धर्म को हम जरूर निभाएंगे. इस मामले में अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री से बातचीत होगी और फिर गठबंधन को कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा होगी.

जेएमएम के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में महुआ माजी के नाम की घोषणा करने के बाद कई तरह की बात सामने आ रही हैं. जबकि राजनीतिक विशेषज्ञ के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी. लेकिन ठीक उसके विपरीत जेएमएम ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर गठबंधन से चल रही सरकार के अंदर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी आने वाले समय में जेएमएम का यह निर्णय आगे चलकर क्या राजनीतिक परिदृश्य दिखाएगा.

रांची: झारखंड में राज्यसभा चुनाव की आपाधापी के बीच कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Jharkhand state incharge Avinash Pandey) रांची पहुंचे. राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में जेएमएम के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के चेहरे पर नाराजगी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रांची, राज्यसभा चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तय किया था कि गठबंधन के नेताओं के साथ बैठकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि वह रांची पहुंचे हैं रांची में भी पार्टी के कई कार्यक्रम हैं उसमें शामिल होने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. पिछले दिनों गठबंधन की तरफ से जेएमएम के प्रत्याशी महुआ माजी के उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ यह सुझाव दिया गया था कि गठबंधन की सरकार है तो यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में उतारा जाए. क्योंकि पिछली बार राज्यसभा चुनाव में जेएमएम के प्रत्याशी को राज्यसभा तक पहुंचाया गया था.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे

आगे उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार के सहयोग से कांग्रेस को राज्यसभा तक पहुंचाने का विचार था. लेकिन अब जब मुख्यमंत्री की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गयी है तो हम उनका सम्मान करते हैं. गठबंधन के धर्म को हम जरूर निभाएंगे. इस मामले में अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री से बातचीत होगी और फिर गठबंधन को कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा होगी.

जेएमएम के राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में महुआ माजी के नाम की घोषणा करने के बाद कई तरह की बात सामने आ रही हैं. जबकि राजनीतिक विशेषज्ञ के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी. लेकिन ठीक उसके विपरीत जेएमएम ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर गठबंधन से चल रही सरकार के अंदर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी आने वाले समय में जेएमएम का यह निर्णय आगे चलकर क्या राजनीतिक परिदृश्य दिखाएगा.

Last Updated : May 31, 2022, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.