रांची: एक तरफ झारखंड में विधानसभा चुनाव है दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस के समर्थन में सरकार ने गुरुवार को शपथ ली है. महाराष्ट्र में कांग्रेस समर्थन में सरकार बनने की खुशी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी में उत्साह का माहौल है. इस बाबत महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद गुरुवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कांग्रेसियों ने खुशी का इजहार करते हुए पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनी है, उसी तरह से झारखंड में भी कांग्रेस के समर्थन में बनी महागठबंधन की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: जेल से निकले बंधु तिर्की ने किया चुनाव प्रचार, कहा- मैं जेल में रहूं या बेल में कोई फर्क नहीं पड़ता
झारखंड में भी सरकार बनाएगी कांग्रेस
इस जश्न के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र में बनी सरकार को लोगों का समर्थन जिस तरह मिला है, उससे यह भी साफ है कि कांग्रेस को लोग पसंद कर रही है. ऐसे में महागठबंधन झारखंड में भी सरकार बनाने में जरूर कामयाब होगी और बीजेपी की निकम्मी सरकार से जनता को राहत दिलाएगी.