रांचीः झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रविवार को कोर कमिटी की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री धर्मपाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय दिनेशानंद गोस्वामी सहित कई नेता शामिल हुए. इसके बाद झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने जो बातें कहीं वह इस ओर इशारा करती है कि भाजपा कोर कमिटी राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालातों में आगे की रणनीति तय करने के लिए ही बैठी थी.
रांची में झारखंड प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोर कमिटी सदस्य दिनेश गोस्वामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी निर्वाचित सरकार को अस्थिर नहीं करती. लेकिन राज्य में जो परिस्थिति उत्पन्न हुई हैं, उसके लिए भाजपा कैसे जिम्मेदार है. दिनेशानंद गोस्वामी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन ने खनन पट्टा लिया, उनके परिवार के अन्य सदस्य पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, उनके विधायक भाई ने भी खनन पट्टा लिया है. ऐसे में राजभवन के माध्यम से चुनाव आयोग को पूरी बात गयी है अब फैसला निर्वाचन आयोग को लेना है तो इसमें भाजपा कहां है.
दिनेशानंद गोस्वामी ने सीएम हेमंत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में सरकार फंसी है कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने की नौबत आ गई है. राज्य में विकास के काम ठप है, हर दफ्तर में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिजली पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस विकट परिस्थितियों से राज्य गुजर रहा है, कुशासन का दौर है, नियुक्तियां नहीं है, युवाओं को ठगा गया है. ऐसे में नैतिकता का तकाजा है कि हेमंत सोरेन खुद इस्तीफा दे दें.
पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि अपनी करनी से ध्यान भटकाने के लिए मोमेंटम झारखंड को लेकर अनर्गल बातें की जा रही हैं. लेकिन राज्य की जनता सब जानती है, ऐसे में उनका आग्रह है कि राजनीतिक के ऊंचे मापदंडों का निर्वहन करते हुए हेमंत सोरेन खुद ही इस्तीफा दे दें.