ETV Bharat / state

25 फरवरी को ही जारी हुआ तबादले का नोटिफिकेशन, अब तक कुर्सी पर जमे हैं खेल निदेशक

तबादले के बाद भी कुर्सी पर झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर बैठे हैं. कार्मिक विभाग ने 25 फरवरी को अधिसूचना जारी की, जिसमें खेल निदेशक के साथ साथ कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. लेकिन, 10 दिन बाद भी खेल निदेशक ने अपने नये जगह पर योगदान नहीं दिया है.

Jharkhand sports director Zeeshan Qamar
25 फरवरी को ही कार्मिक विभाग ने जारी किया तबादले का नोटिफिकेशन
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 4:25 PM IST

रांचीः झारखंड में सब कुछ संभव है. इसका उदाहरण है 25 फरवरी को कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादले का नोटिफिकेशन. कार्मिक विभाग ने कई प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया और इसकी अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना के आलोक में संबंधित अधिकारी अपने पदस्थापन जगह पर योगदान दे चुके हैं. लेकिन झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर का भी तबादला किया गया, जो अब तक खेल निदेशक की कुर्सी पर डटे हुए हैं. इससे नवनियुक्त खेल निदेशक लोहरदगा के डीसी दिलीप टोप्पो पदभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची: झारखंड खेल प्राधिकरण ने खेल गांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण




कार्मिक विभाग की ओर से 25 फरवरी को कई अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें खेल निदेशक जीशान कमर भी शामिल हैं. उन्हें खेल निदेशक के पद से स्थानांतरण करते हुए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बावजूद खेल निदेशक के पद पर जीशान कमर बने हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिलीप टोप्पो ने निदेशक पद पर प्रभार ग्रहण करने को लेकर मोरहाबादी मैदान स्थित खेल निदेशालय कार्यालय पहुंचे भी थे. लेकिन कुर्सी पर जीशान बैठे थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीशान कमर से बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं, खेल मंत्री भी इस मामले पर कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेल के दो बड़े आयोजन जल्द होने वाले हैं और उन आयोजनों को संभालने की जिम्मेदारी जीशान कमर को दी गई है. इसलिए जीशान को निदेशक की कुर्सी पर बने रहने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. हालांकि मामला अब तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह स्पष्ट जरूर है कि जीशान कमर ने अब तक खेल निदेशालय को नहीं छोड़ा है.

रांचीः झारखंड में सब कुछ संभव है. इसका उदाहरण है 25 फरवरी को कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादले का नोटिफिकेशन. कार्मिक विभाग ने कई प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया और इसकी अधिसूचना जारी की. इस अधिसूचना के आलोक में संबंधित अधिकारी अपने पदस्थापन जगह पर योगदान दे चुके हैं. लेकिन झारखंड के खेल निदेशक जीशान कमर का भी तबादला किया गया, जो अब तक खेल निदेशक की कुर्सी पर डटे हुए हैं. इससे नवनियुक्त खेल निदेशक लोहरदगा के डीसी दिलीप टोप्पो पदभार ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची: झारखंड खेल प्राधिकरण ने खेल गांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण




कार्मिक विभाग की ओर से 25 फरवरी को कई अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें खेल निदेशक जीशान कमर भी शामिल हैं. उन्हें खेल निदेशक के पद से स्थानांतरण करते हुए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बावजूद खेल निदेशक के पद पर जीशान कमर बने हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिलीप टोप्पो ने निदेशक पद पर प्रभार ग्रहण करने को लेकर मोरहाबादी मैदान स्थित खेल निदेशालय कार्यालय पहुंचे भी थे. लेकिन कुर्सी पर जीशान बैठे थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीशान कमर से बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं, खेल मंत्री भी इस मामले पर कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेल के दो बड़े आयोजन जल्द होने वाले हैं और उन आयोजनों को संभालने की जिम्मेदारी जीशान कमर को दी गई है. इसलिए जीशान को निदेशक की कुर्सी पर बने रहने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है. हालांकि मामला अब तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह स्पष्ट जरूर है कि जीशान कमर ने अब तक खेल निदेशालय को नहीं छोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.