रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी और विस्तारित कमेटी की बैठक 20 जनवरी को होगी. पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्यालय में होनेवाली बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड प्रदेश राजद प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित कई नेता शामिल होंगे. राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने बताया कि 20 जनवरी 2024 को होनेवाली बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि इसमें प्रदेश कार्यसमिति के अलावा प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रदेश राजद प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, झारखंड युवा राष्ट्रीय जनता दल, महिला राष्ट्रीय जनता दल के अलावा सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष जिला सचिव भी भाग लेंगे.
संगठन विस्तार पर होगी चर्चाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि यह एक सच्चाई है कि जितना मजबूत संगठन राजद का पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, चतरा जिले में है, वैसी मजबूती अन्य जिलों में नहीं है. ऐसे में कैसे राष्ट्रीय जनता दल को पूरे झारखंड में मजबूत संगठन वाली पार्टी बनाया जाए इस पर चर्चा की जाएगी.
लोकसभा चुनाव और झारखंड में होनेवाली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बनेगी रणनीतिः झारखंड राजद के प्रदेश कार्यकारिणी और विस्तारित कमेटी की बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव और उसके बाद राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन होगा. राजद कैसे आनेवाले दिनों में होनेवाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करे, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दौरा किस-किस जिले में प्राथमिकता के तौर पर हो इस पर भी मंथन किया जाएगा.
मिलन समारोह का भी होगा आयोजनः 20 जनवरी को ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें हाल ही में पार्टी में लौटे पूर्व प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा का स्वागत किया जाएगा. वहीं उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
बिलकिस बानो मामला: राजद और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बीजेपी ने ये कहा...