ETV Bharat / state

महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध, केंद्र सरकार के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:28 PM IST

बढ़ती महंगाई के साथ पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर झारखंड आरजेडी मुखर है. इसको लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रदर्शन किया.

Jharkhand RJD protested against Central Government in Ranchi
आरजेडी

रांचीः पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि का राजद ने विरोध किया है. इसको लेकर झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कीमतों में कटौती करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर उरांव ने कहा- आसमान नहीं स्पेस तक पहुंच गई महंगाई



देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों पर बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को झारखंड राजद ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने हाथों में तख्ती ले और मोटरसाइकिल को रिक्शा में ढोकर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जिसे आम जनता की पीड़ा समझ नहीं आ रही है. सरकार आए दिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है. पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार से कीमतों में कटौती करने की मांग की.

Jharkhand RJD protested against Central Government in Ranchi
आरजेडी का अनोखा प्रदर्शन

राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त और परेशान हैं. एक तरफ लोग पहले ही लॉकडाउन के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. दूसरी ओर बेतहाशा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश की जनता टूट रही है. उन्होंने कहा कि अंहकारी सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता गद्दी पर बैठाना और उतारना दोनों जानती है.

झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आज हम केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सड़कों में उतर विरोध कर रहे हैं. एक तरफ जहां महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, वहीं आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल में बढ़ते दाम कोढ़ में खुजली का काम कर रही है.

रांचीः पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार वृद्धि का राजद ने विरोध किया है. इसको लेकर झारखंड आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कीमतों में कटौती करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रामेश्वर उरांव ने कहा- आसमान नहीं स्पेस तक पहुंच गई महंगाई



देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों पर बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को झारखंड राजद ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओ ने हाथों में तख्ती ले और मोटरसाइकिल को रिक्शा में ढोकर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

देखें पूरी खबर

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जिसे आम जनता की पीड़ा समझ नहीं आ रही है. सरकार आए दिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है. पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार से कीमतों में कटौती करने की मांग की.

Jharkhand RJD protested against Central Government in Ranchi
आरजेडी का अनोखा प्रदर्शन

राजद युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त और परेशान हैं. एक तरफ लोग पहले ही लॉकडाउन के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. दूसरी ओर बेतहाशा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश की जनता टूट रही है. उन्होंने कहा कि अंहकारी सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता गद्दी पर बैठाना और उतारना दोनों जानती है.

झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आज हम केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सड़कों में उतर विरोध कर रहे हैं. एक तरफ जहां महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, वहीं आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल में बढ़ते दाम कोढ़ में खुजली का काम कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.