रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा सक्रिय दिख रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल का फिलहाल कोई बड़ा कार्यक्रम होता नहीं दिख रहा है. जिला स्तर पर पार्टी के प्रभारी तो बना दिये गए हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग अपने प्रभार वाले जिले में मीटिंग भी नहीं कर पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड की चार लोकसभा सीट पर आरजेडी का दावा, कांग्रेस और जेएमएम की प्रतिक्रिया एक दूसरे से अलग
राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्या कहा: राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में उनके नेता चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. कहा कि दुर्गा पूजा के बाद प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के झारखंड दौरे के बाद सक्रियता बढे़गी. वहीं बैठक शुरू होने के बाद इसमें और तेजी देखने को मिलेगी.
लोकसभा में सहयोगी दलों के भरोसे राजद: अब लोकसभा चुनाव 2024 काफी करीब आ चुका है. कई बार राजद के राज्यस्तर के नेता दो से तीन लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी वाले बयान भी दे चुके हैं. ऐसे में जहां कांग्रेस और झामुमो पूरी गंभीरता से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, वहीं राजद के राज्य में उदासीन रवैये से यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या महागठबंधन के सहयोगी दलों के भरोसे राजद लोकसभा चुनाव लड़ना और जीतना चाहता है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने क्या कहा: इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा कहते हैं कि सभी दल अपने-अपने हिसाब से कार्यक्रम तय करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और झामुमो राज्य में चुनावी मोड में हैं. इसका फायदा सहयोगी दल राजद को भी मिलेगा. कहा कि लगातार चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों से संगठन मजबूत होगा तो उसका लाभ राजद को भी मिलना स्वभाविक है.
इन सीटों पर राजद लड़ना चाहता है चुनाव: कांग्रेस अपने मूल संगठन से लेकर लोकसभा के प्रभारियों के साथ बैठक कर चुकी है. इसके अलावा कांग्रेस महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, सेवा दल, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठों द्वारा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं झामुमो भी लगातार जिलावार अपनी जमीनी धरातल पर स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक कर रहा है. वहीं आगर राजद की बात करें तो इनकी गतिविधियां एक राजनीतिक दल के रूप में नजर नहीं आ रही. जबकि राजद की दावेदारी कोडरमा, चतरा और पलामू लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की है.