रांचीः झारखंड की सरकार किसानों के हित को लेकर कितनी गंभीर है, इसकी एक और बानगी देखने को मिली है. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों के निबंधन कराने के मामले में झारखंड ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- सरायकेलाः चांडिल डैम विस्थापितों ने अहिंसा दिवस पर जल सत्याग्रह कर मांगा हक और अधिकार
2,21,961 किसानों का निबंधन
झारखंड की कृषि सचिव पूजा सिंघल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों के निबंधन के मामले में पूरे देश में हरियाणा पहले स्थान पर है, जबकि झारखंड को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. झारखंड में अब तक 2,21,961 किसानों का निबंधन हो चुका है. इस योजना का लाभ वैसे किसानों को मिलेगा जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. निबंधन के बाद जब किसानों की उम्र 60 साल हो जाएगी तब उन्हें प्रत्येक माह बतौर पेंशन 3000 रुपये मिलेंगे. माना जा रहा है कि चुनावी वर्ष में झारखंड सरकार की इस उपलब्धि से सत्ताधारी दल को फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से राज्य स्तर पर एक सूची जारी की गई है. किसानों के निबंधन के मामले में इस सूची में तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश, चौथे स्थान पर बिहार और पांचवे स्थान पर छत्तीसगढ़ राज्य हैं.