रांची: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रभारी नेटा डिसूजा ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सड़क पर अगर महिला कांग्रेस विरोध जताती है तो उन पर गलत तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाती है. जिससे महिलाओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं की पहुंच किचन तक होती है और उसी का इस्तेमाल महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता इस बार करेगी.
ये भी देखें- आज 3 घंटे तक रांची में रहेंगे पीएम, जानिए उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जहां महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम किया जाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी महिला कांग्रेस की अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस की कैंडिडेट मजबूत होगी. उनके लिए टिकट की मांग भी की जाएगी. लेकिन, सबसे पहला उद्देश्य झारखंड की रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकना है. ऐसे में महिला कांग्रेस, पार्टी उम्मीदवार का हर तरह से समर्थन और सहयोग करेगी.