रांची: बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को हुई घटना को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का काला अध्याय बताया है. इसे लेकर निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री में जरा भी राजनीतिक सूचिता बची है तो तत्काल नीतीश कुमार सरकार को बर्खास्त करें.
बिहार में अंग्रेजी शासन की वापसी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि जनता की ओर से चुने गये जनप्रतिनिधियों के साथ किसी राज्य के सर्वाेच्च सदन में पुलिस की ओर से दुर्व्यवहार किया जाना, अंग्रेजी शासन को याद दिलाता है. इस घटना से भारतीय लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. सरकार की देखरेख और माॅनिटरिंग में विपक्षी विधायकों को पीटा गया है. इससे दुःखद पहलू विधायिका के लिए कुछ और नहीं हो सकता है.
भाजपा-जदयू सरकार की कायरता उजागर
आलोक कुमार दुबे ने कहा कि बिहार में संवैधानिक मर्यादाओं का चीर हरण हुआ है. बिहार विधानसभा में जदयू और भाजपा की पुलिस ने आरजेडी और कांग्रेस विधायकों से मारपीट कर गुंडागर्दी की सभी हदें पार कर दी है. अब भी आवाज नहीं उठाया गया तो ना प्रजातंत्र बचेगा, ना संविधान और ना ही देश. बिहार में जिस पार्टी को भाजपा ने कमजोर कर दिया, वो भाजपाइयों के इशारे पर जन प्रतिनिधियों के साथ निर्मम व्यवहार कर रही है. महिला विधायकों का अपमान किया गया है. स्पष्ट है कि भाजपा और उनके सहयोगी दल लोकतंत्र का आदर नहीं करते. यह घटना भाजपा-जदयू सरकार के डर और कायराना की निशानी है.