ETV Bharat / state

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक, राजीव गांधी जयंती पर आयोजित होगा सेमिनार - रांची कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक

रांची में बुधवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई. जहां अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में फैसला लिया गया कि राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा.

रांची खबर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:34 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिसमे 20 अगस्त स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उनके आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.


कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
इस दौरान युवाओं के लिए उनकी दृष्टि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रोत्साहन, पंचायती राज्य को मजबूत करना, सूचना क्रांति को बढ़ावा देना, प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि के अलावा कई अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ धूमधाम से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना सुनिश्चित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 15 अगस्त को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झंडोत्तोलन करेंगे.


इसे भी पढ़ें-झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक संपन्न, सभी जिलों में होगा 'मास रन' का आयोजन


सेमिनार किया जाएगा आयोजित
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट काल को देखते हुए सभी जिलों में छोटे समारोह के माध्यम से राजीव गांधी के आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा. साथ ही इस काल में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को रामेश्वर उरांव के डिप्टी पाड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिसमे 20 अगस्त स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उनके आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.


कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
इस दौरान युवाओं के लिए उनकी दृष्टि, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रोत्साहन, पंचायती राज्य को मजबूत करना, सूचना क्रांति को बढ़ावा देना, प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि के अलावा कई अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ धूमधाम से अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना सुनिश्चित किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 15 अगस्त को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झंडोत्तोलन करेंगे.


इसे भी पढ़ें-झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक संपन्न, सभी जिलों में होगा 'मास रन' का आयोजन


सेमिनार किया जाएगा आयोजित
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट काल को देखते हुए सभी जिलों में छोटे समारोह के माध्यम से राजीव गांधी के आधुनिक भारत के दर्शन पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा. साथ ही इस काल में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को रामेश्वर उरांव के डिप्टी पाड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.